पदयात्रा पर निकले विधायक लखेश्वर बघेल और कांग्रेसी

0
51
  • विकासखंड के गांव -गांव में जाकर देंगे सद्भावना और एकता का संदेश
  • जनप्रतिनिधियों के संग किंजोली में किए माता महामाया देवी के दर्शन


जगदलपुर बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल ने शारदीय नवरात्रि की सप्तमी के पावन अवसर पर किंजोली में जनप्रतिनिधियों के साथ मां महामाया के दर्शन कर पूजा की और छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की. उन्होंने 2 अक्टूबर से ब्लाक स्तरीय भारत जोड़ो पदयात्रा का आगाज़ भी किया. पदयात्रा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्त्ता शामिल हो रहे हैं.


अभा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किमी की भारत जोड़ो पदयात्रा पर हैं. उनके निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय भारत जोड़ो पदयात्रा का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ग्राम पंचायत किंजोली से पदयात्रा प्रभारी विधायक लखेश्वर बघेल के नेतृत्व में करपावंड बकावंड बस्तर ब्लॉक के अध्यक्ष व समन्यवक की उपस्थिति में किया गया. बस्तर विधायक ने कहा की सत्य, अहिंसा व संयम पर अमल करते हुए विश्व के सामने उदाहरण प्रस्तुत करने वाले, भारतीय इतिहास में सूरज की तरह दैदीप्यमान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हम श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं.अंबिकापुर के गांधी चौक में शहर के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने बापू का स्मरण किया. अभा कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किंजोली से हुआ. इस अवसर पर विधायक श्री बघेल
ने कहा कि हमारे देश की ख़ूबसूरती आपसी प्रेम और भाईचारा है. भारत जोड़ो यात्रा समानता, एकता और सद्भाव का माहौल बनाने के लिए निकली जा रही है. कोई भी शक्ति हमारी एकता और देश की अखंडता को नष्ट नहीं कर सकती.

इस अवसर पर बकावंड ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पदयात्रा ब्लॉक समन्यवक शिवराम बिसाई, करपावंड ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व समन्यवक उत्तम नाईक, बस्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व समन्यवक गणेशराम बघेल, जानकी सेठिया, बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी महिला मोर्चा अध्यक्ष चंपा ठाकुर, अर्जुन पांडे, घनश्याम नाग, नित्या चंद्राकर, विजय चंद्राकर, कमलोचन पटेल, योगेंद्र मौर्य, डमरु बघेल, नीलम कश्यप, कृपालु कश्यप, रुद्रप्रताप यादव, मधु निषाद, बृज श्रीवास्तव, बद्रीनाथ जोशी, दिनेश यदु, परशुराम कश्यप, मजहर खान, बुदरू बघेल, रमेश कश्यप, जगत कश्यप, कमलोचन, मरुधर कश्यप, लंबोदर कश्यप, कामेश्वर निषाद, अनंतराम, रूपसिंह, इनाम मुकुंद खतकुड़ी, लालेंद्र वाकड़े, पूरन बघेल, सोनूराम बघेल, महेश्वर भद्रे, राजेश कुमार, हेमकुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.