सातों जिले से आए युवा कांग्रेसियों ने प्रवक्ता बनने दिया साक्षात्कार
जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के राजीव भवन में “यंग इंडिया के बोल” प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता आज दिनांक 28/10/2021 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।विदित हो कि कुछ दिन पूर्व राजीव भवन से ही राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रवक्ताओं की उपस्थिति में यंग इंडिया के बोल का पोस्टर लांच किया गया था जिसके अंतर्गत संभाग के सातों जिलों से प्रवक्ता चयन हेतु ऑनलाइन फॉर्म मंगवाया गया था। उसी तारतम्य में आज युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्तर संभाग प्रभारी चाकेश्वर गढ़पाले, प्रदेश महासचिव कोण्डागांव एवं नारायणपुर जिला प्रभारी सुशील मौर्य, प्रदेश प्रवक्ता तरुण भौमिक एवं प्रदेश प्रवक्ता सलमान नवाब की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बस्तर संभाग के नारायणपुर जिला, कोंडागांव जिला, सुकमा जिला, बीजापुर जिला, भानूप्रतापपुर जिला, दंतेवाड़ा जिला एवं बस्तर जिला के बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी एवं युवाओं ने साक्षात्कार दिया,साक्षात्कार समिति में मुख्य रूप से दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण पाठक,चाकेश्वर गढ़पाले,तरुण भव्मिक,सुशील मौर्य एवं सलमान नवाब थे।
साक्षात्कार पर विस्तृत जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्तर संभाग प्रभारी चाकेश्वर गढ़पाले एवं प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य ने बताया पूरे देश में युवा कांग्रेस यंग इंडिया के बोल के माध्यम से प्रभावशाली वक्ताओं का चयन कर रही है।, इसके प्रथम चरण में जिला स्तरीय प्रवक्ता का चयन किया जा रहा है इस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को जिले, विधानसभा एवं संभाग में प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा, संभाग के सफल प्रवक्ताओं को प्रदेश स्तरीय प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा जहां उनके प्रदर्शन के अनुसार उन्हें प्रदेश में प्रवक्ता के रूप में पदाधिकारी बनाया जाएगा, प्रदेश के उत्कृष्ट प्रवक्ताओं को आगामी दिनों में होने वाले राष्ट्रीय प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता में शामिल होने दिल्ली भेजा जाएगा, जहां देश भर से आए प्रदेश प्रवक्ताओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन होगा एवं उन प्रवक्ताओं में से जो सबसे उत्कृष्ट प्रवक्ता निकल कर आएंगे उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति की जाएगी। श्री गडपाले ने बताया बस्तर में युवाओं के अंदर यंग इंडिया के बोल को लेकर काफी उत्साह दिखा एवं निश्चित तौर पर बस्तर के युवा भविष्य में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ताओं के पद पर नजर आएंगे।
राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जावेद खान, जगदलपुर विधानसभा के अध्यक्ष शाहनवाज खान,सोशल मीडिया प्रभारी नौशाद खान,सोशल मीडिया सांसद प्रतिनिधि अनुराग महतो, सेमल नाग, मिंटा, शंकर नाग, गुड्डू बिश्नोई,एम ज्योति राव,हेमंत कश्यप एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।