शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिलाने कृषि मंत्री से की चर्चा

0
306

शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिला बस्तर के जिला संयोजक अजय प्रताप सिंह परिहार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिलाने की चर्चा |

छत्तीसगढ़ शासन के कृषि एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा शासन के प्रवक्ता रविन्द्र चौबे से छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रान्तीय संयोजक अनिल शुक्ला तथा छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमलेश सिंह राजपूत 27 अक्टूबर को मंत्रालय में सौजन्य मुलाकात में हुई चर्चा में बताया गया कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को अभी 17 प्रतिशत एवं पेंसनरो को 12% महंगाई भत्ता मिल रहा है जबकि केंद्र सरकार 31%, राजस्थान में 31%,झारखण्ड,उत्तराखंड ,उत्तरप्रदेश बिहार, ओडिशा,दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, महाराष्ट्र की सरकार 28% तथा मध्यप्रदेश की सरकार 20% डी ए दे रही है अतः मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर राज्य स्थापना दिवस में कर्मचारियों एवं पेंसनरो को 31 प्रतिशत डी ए की घोषणा करवायें मंत्री जी ने कहा कि मैं मुख्य मंत्री जी से जरूर चर्चा करूँगा साथ साथ मैं बहुत जल्दी मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव एवं कर्मचारी संगठनों के साथ चर्चा करूँगा ।पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमलेश राजपूत ने पूरे प्रदेश में किसान पुस्तिका की कमी एवं साफ्टवेयर की गड़बडी के पूरे प्रदेश भर की किसानों एवं पटवारियों की हो रही परेशानी की बात बतायी मंत्री जी मुख्यसचिव से चर्चा कर समाधान करने का वायदा किया |