बालोद. गुरूर… आज दिनांक 25.07.2021 को थाना गुरूर में आरोपी तामेश्वर साहू पिता रीधन साहू उम्र 35 वर्ष सकिन सुर्रा. निवासी. थाना गुरूर के द्वारा अल्टो कार क्रमांक सीजी 24 पी 9486 से अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब परिवहन करते मिलने पर आरोपी के कब्जे से 45 पव्वा देशी प्लेन शराब कीमती 3600 रुपए तथा परिवहन में उपयोग किए कार जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 230/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार. आरोपी तामेश्वर साहू काफी दिनों से शराब की तस्करी किया जा रहा था. कुछ फर्जी किस्म के लोग इस तरह के लोगों को अपने साथ लिए घूमते थे. और आम लोगो के बीच उक्त व्यक्ति को अच्छे विचार वान व्यक्ति कहा जाता था. अगर पुलिस कड़ाई से पूछताश करती है. तो उनके संरक्षण कर्ता के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकता है. सुनने में तो यह भी आता है कि. उक्त व्यक्ति कुछ कलम धारी डायरी नुमा लोगों के साथ आए दिन घूमते फिरते देखा जाता था. और अपने आप को. कलम धारी भी बोला जाता था.ऐसे ही कुछ लोगों के कारण आज सामाजिक विचार धारा के लोगों को शर्मिन्दगी झेलनी पड़ती है।