कलेक्टर ने किया नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा

0
882

बालोद . कलेक्टर जनमेजय महोबे आज शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में शासन की प्राथमिकता की नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर इस अवसर पर मौजूद थे। कलेक्टर ने गौठानों में आजीविका संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता से शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठानों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु स्वसहायता समूहों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि गौठानों का चयन कर मुर्गीपालन, सेनिटाइजर निर्माण, गोबर के दीये, मोमबत्ती, साबुन निर्माण आदि कार्यों हेतु कार्यवाही शुरू किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होंने गौठानो में निर्मित कराए गए वर्मी कम्पोस्ट टैंक की जानकारी ली।
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत अब तक गोबर खरीदी कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने नरवा संवर्धन योजना के अंतर्गत चिन्हांकित नरवा की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि पचास नरवा चिन्हांकित किया गया है। जिसमें राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत 48 और वन क्षेत्र के अंतर्गत दो नरवा शामिल है। महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिले में 374 बाड़ी स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने वृक्षारोपण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि अब तक तीन लाख, पॉच हजार से अधिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।