भाजपा का सफाया तय : दीपक बैज

0
92
  •  बनने जा रही है इंडिया गठबंधन की सरकार

जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने चुनाव परिणामों के रुझान पर कहा कि भाजपा का सफाया हो रहा है। जो थोड़ी बहुत सीटें उसे मिल रही हैं, वो उसके सहयोगी दलों की वजह से मिल रही हैं।

मतगणना के रुझान आने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए दीपक बैज ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा की हालत बड़ी पतली हो गई है। जिन मोदी जी के चेहरे पर भाजपा ने चुनाव लड़ा है, उन्हीं मोदी जी को वराणसी सीट पर पहले दो राउंड की काउंटिंग में को शिकस्त झेलनी पड़ी, बाद में उनकी स्थिति थोड़ी सम्हली है। जबकि हमारे नेता राहुल गांधी रायबरेली ओर वायनाड दोनों ही सीटों से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और जीत की ओर अग्रसर हैं। श्री बैज ने कहा – इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोदी जी और भाजपा के खिलाफ देश में कितना आक्रोश है, कितना अंडर करेंट है। मोदी लहर, मोदी लहर की हवा फैलाकर भाजपा ने देश में माहौल बनाने की कोशिश की थी, लेकिन जनता ने भाजपा को सिरे से नकार दिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि असली लहर तो कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की चली है। हम लोग देख रहें हैंकि मोदी जी खुद जिनके चेहरे पर पूरा चुनाव लड़ा जा रहा है वो खुद शुरुआती दौर पर पीछे थे अभी आधी मतगणना भी नही हुई है और इंडिया गठबंधन बहुत अच्छी स्थिति में है और शाम होते होते आप देखेंगे कि हमारा गठबंधन सरकार बना रहा है।दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ me कांग्रेस के प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि अभी एक सीट पर हम आगे चल रहे हैं और 4 सीटों पर नेक टू नेक फाइट है। छत्तीसगढ़ में भी शाम तक हमारे पक्ष में ही परिणाम आएगा और हम पहले से बेहतर स्थिति में रहेंगें। दीपक बैज ने कहा कि देश में अंततः इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।