युवक को घर से बाहर ले जाकर बेरहमी से हत्या

0
1808

भानुप्रतापपुर –ईरा गांव कच्चे चौकी में युवक की बेरहमी से हत्या कर देने की घटना सामने आई है | मृतक का नाम दिवान हिड़को है | मृतक अपनी पहली पत्नी सुकमाय बाई हिड़को के साथ पिछले 10 साल से गांव के बाहर खेत में झोपड़ी बनाकर रहता था प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक द्वारा विवाह के कई साल बाद भी संतान नहीं होने से मृतक ने दुसरी शादी ग्राम घोठा में रहने वाली युवती से की | शादी होने के कुछ दिन तक तो दोनों साथ में अच्छे से रहे पर दुसरी पत्नी के संतान होने के बाद लगातार विवाद बढ़ता चला गया | युवक के पिता ने बताया कि विवाद सुलझाने के लिए पिछले साल सामाजिक बैठक भी हुआ लेकिन फिर भी मामला नहीं सुलझा । युवक की दूसरी पत्नी 5  साल से मायके घोठा में रहती है  ।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

मृतक दिवान हिड़को तालाब में मछली डाला गया है जिसकी रखवाली मृतक के द्वारा किया जाता था | घटना की रात भी रोज की तरह खाना खाकर सो गये थे इसी समय दो अज्ञात युवक 25 से 30 वर्ष के बीच के उम्र के लोग जो चेहरे में गमछा ढक  रखा था और शर्ट पैंट पहने हुए थे। मृतक दिवान हिड़को को जगाया और उसे  लाड़ी से लगभग 100 मीटर दूर लेकर गये इसी बीच पत्नी भी जाग गई फिर मारने की आवाज आई | जिसे सुन पत्नी सुकमाय बाई हिड़को डर गई और गांव में पहुंच कर अपने ससुर को जानकारी दी इसके बाद मृतक के पिता हिरालाल गांव के कुशल, रामप्रसाद और घना के साथ घटना स्थल पर गये तो आरोपी फरार हो गये थे और मृतक दिवान मृत पड़ा हुआ था सिर और चेहरे में कुल्हाड़ी से वार किया गया था ।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg

घटना की जानकारी थाना भानुप्रतापपुर में दी गई जिसके पश्चात् मौके पर पहुंचे पुलिस डाग स्क्वाड के साथ साथ FSI  टीम पहुंची थी पर कुछ विशेष जानकारी नहीं मिल पाई । पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया एसडीओपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया मामले की तफ्तीश की जा रही है और आरोपी जल्द ही  पुलिस की हिरासत होंगे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png