राजधानी अस्पताल कांड़ से सबक,कोविड़ सेंटरों में अग्नि शमन की होगी व्यवस्था

0
160

जगदलपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश मुख्यालय के राजधानी अस्पताल में आगजनी के बाद हुई हृदय विदारक घटना से सबक लेते हुए कोविड सेंटरों में अग्नि शमन की स्थापना किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। बस्तर जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने इसके लिए नामजद डियुटी भी लगाई गई है। इस हेतु बस्तर एसडीएम गोकुल रावटे नोडल अधिकारी तथा जिला सेनानी संतोष कुमार मार्बल सहायक नोडल अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता राजीव बत्रा व सहायक आयुक्त विकास दलेला को बनाया गया है। वहीं ऑक्सीजन आपूर्ति

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

के लिए मेडिकल ऑक्सीजन का जिले में संचालित अस्पतालों में सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर रजत बंसल ने जिला स्तरीय मेडिकल ऑक्सीजन कण्ट्रोल रूम स्थापित किया है।नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम (94061-66884) को नियुक्त किया गया है। इस समिति में उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पुसाम (75872-18617),क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री कौशल (94242-15722) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
डॉक्टर.चतुर्वेदी (94063-60016)

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg

औषधिक निरीक्षक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग श्री विनय ठाकुर (93287-26772) सदस्य है। गठित समिति जिले में संचालित अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता का नियमित रूप से निगरानी करते हुए उसकी उपलब्धता एवं निरंतरता सुनिश्चित करेंगें। आपूर्ति न होने की स्थिति में राज्य स्तरीय समिति से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे।*