जगदलपुर। बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में इंद्रावती नदी पर पोंडरी निर्माणाधीन पुल का प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह मंडावी से पुल निर्माण से होने वाले फायदे की जानकारी ली। साथ ही गुणवत्ता के साथ पुल निर्माण का काम समयसीमा में पूरा करने को कहा। बताया गया कि इस पुल के निर्माण होने से नदी पार रहने वाले दर्जनों गांव के लोगों को आने जाने वाले में सुविधा होगी। खासकर बारिश के समय पुल नहीं होने से ग्रामीण नदी पार करने के लिए छोटी डोंगी (नाव) का इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण कई बार उफनती नदी में हादसे होने से कई लोगों की जान जा चुकी है। लखमा ने विधायक से कहा कि मैंने अपने कोंटा विधानसभा क्षेत्र के शबरी नदी पर पुसपाल से लेकर दोरनापाल तक कई पुल बनवाए जिससे ओड़िशा आने जाने वालों को राहत मिली है। वहां भी पुल नहीं होने से लोगों को परेशानी होती थी अब वहां बारिश में भी आराम से आना जाना हो जाता है।
सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में इंद्रावती नदी पर पोंडरी निर्माणाधीन पुल का...