चिखलाकसा – नगरपंचायत चिखलाकसा वार्ड क्र 03 में मुक्तिधाम में दल्लीराजहरा शहर एवं चिखलाकसा में मृत लोगों के शवों का दाह संस्कार किया जाता है कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते दल्लीराजहरा व नगरपंचायत चिखलाकसा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बहुत ज्यादा वृद्धि हो रही है | जिसमें से कई लोग जो कि चिखलाकसा एवं दल्लीराजहरा निवासी है

उनकी कोरोना के चलते मृत्यु हुई थी और उनका दाह संस्कार चिखलाकसा वार्ड क्र 03 के मुक्तिधाम में किया गया था | मुक्ति धाम के आसपास के क्षेत्र में वार्ड क्र 03 चिखलाकसा के

निवासी रहते है | कोरोना पॉजिटिव शव के दाह संस्कार से क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा दिख रहा है | वहीँ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है शव जलाने के

पश्चात् कोरोना सुरक्षा कीट को शरीर से निकालकर मुक्तिधाम के बाहर फेंक दिया जा रहा है | जिससे कि संक्रमण फैलने का डर बना हुआ रहता है आसपास के बच्चे एवं जानवर उन कीट के संपर्क में आने से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है |

चिखलाकसा वार्ड पार्षद एवं मोहल्लेवासियों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त लिखित शिकायत अनुविभागीय दंडाधिकारी से शिकायत की गई है कि इस प्रकार कोरोना से संक्रमित मृतक का दाह संस्कार शहर से दूर किया जाए एवं उनके द्वारा उपयोग में लाई गई कोरोना कीट को सही तरीके से नष्ट किया जाए जिससे संक्रमण का खतरा न रहे |