दल्लीराजहरा मुक्तिधाम में कोरोना पॉजिटिव के दाह संस्कार का वार्डवासियों द्वारा विरोध किया गया

0
1516

चिखलाकसा – नगरपंचायत चिखलाकसा वार्ड क्र 03 में मुक्तिधाम में दल्लीराजहरा शहर एवं चिखलाकसा में मृत लोगों के शवों का दाह संस्कार किया जाता है कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते दल्लीराजहरा व नगरपंचायत चिखलाकसा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बहुत ज्यादा वृद्धि हो रही है | जिसमें से कई लोग जो कि चिखलाकसा एवं दल्लीराजहरा निवासी है

उनकी कोरोना के चलते मृत्यु हुई थी और उनका दाह संस्कार चिखलाकसा वार्ड क्र 03 के मुक्तिधाम में किया गया था | मुक्ति धाम के आसपास के क्षेत्र में वार्ड क्र 03 चिखलाकसा के

वार्ड क्र 03 पार्षद

निवासी रहते है | कोरोना पॉजिटिव शव के दाह संस्कार से क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा दिख रहा है | वहीँ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है शव जलाने के

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

पश्चात् कोरोना सुरक्षा कीट को शरीर से निकालकर मुक्तिधाम के बाहर फेंक दिया जा रहा है | जिससे कि संक्रमण फैलने का डर बना हुआ रहता है आसपास के बच्चे एवं जानवर उन कीट के संपर्क में आने से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

चिखलाकसा वार्ड पार्षद एवं मोहल्लेवासियों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त लिखित शिकायत अनुविभागीय दंडाधिकारी से शिकायत की गई है कि इस प्रकार कोरोना से संक्रमित मृतक का दाह संस्कार शहर से दूर किया जाए एवं उनके द्वारा उपयोग में लाई गई कोरोना कीट को सही तरीके से नष्ट किया जाए जिससे संक्रमण का खतरा न रहे |