जगदलपुर – राजनांदगांव क्षेत्र के लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय बस्तर के एक दिवसीय प्रवास पर कल सपरिवार जगदलपुर पहुंचे | सांसद संतोष पाण्डेय ने दंतेवाडा जाकर माई दंतेश्वरी के दर्शन कर प्रदेश के सुख शांति की कामना की वहां से लौटकर सर्किट हाउस पहुँच कुछ पत्रकारों से औपचारिक चर्चा की पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि सीधे दिल्ली से आप जगदलपुर पहुँचे है और पहुंचकर माई जी के दर्शन किये है क्या कोई ख़ुशी की बात है, सम्भावना है कि आपको मंत्री मण्डल में स्थान मिलेगा इस सवाल पर वे मुस्कुराए और उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है और किस आधार पर मुझे लिया जायेगा इसका अंदाजा तो आप लोग ही बता सकते है | तब
पत्रकारों ने कहा कि कोरोना काल के दौरान उनके स्वचित गीत एवं कोरोना से बचने की संभावनाओं के साथ उनके गाये गए गीत से समूचे लोकसभा क्षेत्र के आम नागरिक काफी प्रभावित हुए थे उन्होंने खुद गीत लिखकर व् गीत गाकर संगीतमय ढंग से जो प्रस्तुति दी थी वह एक जन जागरण के समान था उनके कोरोना काल में गाया गया गीत भी प्रदेश के अलावा दिल्ली तक हुई थी, दिल्ली के कई बड़े नेताओं ने उनके इस कार्य की काफी सराहना की | संभवतः छत्तीसगढ़ के एकलौते सांसद है जो अपने लोकसभा क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है एवं अपने क्षेत्र के सभी लोगों के कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहते है | आज १९७५ में लगे आपातकाल के विषय पर होने पर संगोष्टी में भाग लेने जगदलपुर आये थे उनके साथ निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय एवं उनके अन्य साथी साथ में थे |