Breaking कोरोना को मात देने जनपद सदस्य ने नागिन डांस कर पर प्रदेशवासियो को दिया नही डरने का संदेश । देखिए जनपद सदस्य का आइसोलेशन में रहते बनाया वायरल वीडियो

0
1404

डौंडी :- कोरोना का संक्रमण छत्तीसगढ़ में तेजी के साथ फैलता जा रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ के नासमझ के अलावा कई बड़े बुद्धजीवी लोग भी इसे हल्के में लेते आ रहे है। जिसका परिणाम भी देखने व सुनने को मिलता आ रहा है। परंतु कोरोना बुलाती है पर उसके पास जाने का नही

,इसी का ताजा उदाहरण डौंडी जनपद पंचायत है जहां सामान्य सभा की बैठक में बिना बताए वनविभाग का रेंजर आफत की गले पड़कर जिले व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के लिए मुसीबत का जड़ बन उन्हें कोरेण्टाईन में लाकर खड़ा कर दिया। किंतु इस विषम परिस्थिति में डौंडी क्षेत्र के महिला जनपद सदस्य जो कि स्वयं आइसोलेशन में कैद रहकर आमजनों को यह संदेश दे रही है कि कोरोना से डटकर मुकाबला कीजिये यही नही वह नागिन नागिन गाने पर जमके ठुमके लगागर यह बता रही है कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना के चलते कोरेण्टाईन सेंटर में चले जाएं तो उन्हें किस तरह समय व्यतीत कर कोरोना को मात देते हुए हसते गाते नाचते हुए दिनचर्या गुजारना चाहिए। कोटागांव कि नई नवेली जनपद सदस्य पुष्पा ने कोरण्टाईन में रहकर जिले सहित क्षेत्रवासियों को यह आईना दिखाया है कि कोरोना से डरने का नही इससे खूब तरह से लड़ना है और हसते खेलते इसे विदा करना है।