बालोद जिले मे लॉक डाउन चल रहा है, जिसके कारण सभी शराब दुकाने बंद है। जिसका फायदा शराब कोचिया लोग उठा रहें है और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों से शराब लाकर गाँव मे बेच रहें है। जिसे मंदिरा प्रेमी लालच मे आकर ज्यादा दामों मे खरीदने के लिए मजबूर है और कोचियों द्वारा लगातार महंगे दामों पर बेचकर मुनाफा कमा रहें है। जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग की स्पेशल टीम द्वारा अपराध औरअवैध शराब बिक्री को रोकने के लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा सुबह से सीमावर्ती क्षेत्रों पर नजर रखा जा रहा था। जिसके चलते पुलिस को कामयाबी मिली।

ग्राम करहीभदर एक बड़ी बस्ती है जहाँ पर लगभग आस पास के पंद्रह -बीस गाँव इस पर आश्रित रहते है। जो अपनी समृद्धि के साथ साथ व्यवसाय व व्यापरिक दृश्टिकोण से अलग पहचान बना चूका है जो अब पशुओ के बाजार के अलावा शराब, गांजा, और असामाजिक तत्वों के कारण पुलिस विभाग की निगरानी मे है जिसके चलते इन अपराधो को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।
थाना गुरूर में अप.क्रमांक 393/20 धारा 34(2) आब.एक्ट के तहत आरोपी खुबलाल पिता कार्तिक राम साहू उम्र 45 साल सकिन करहिभदर थाना बालोद जिला बालोद के कब्जे से 28 पौवा देसी प्लेन शराब व 3 अद्धी देशी प्लेन शराब की 6165 एमएल कीमती 2690 रुपए तथा 1 इस्तेमाल मोटर सायकल एच अफ डीलक्स क्रमांक एम एच 40 जेड 1925 कीमती 15000 रुपए जप्त किए कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया।

थाना गुरूर में अप.क्रमांक 394/20 धारा 34(1) आब.एक्ट के तहत आरोपी जितेंद्र पिता स्व. आश राम उम्र 22 साल सकिन आमापारा बालोद थाना बालोद जिला बालोद के कब्जे से 11 पौवा देसी प्लेन शराब व 4 अद्धी देशी प्लेन शराब की कुल 3480 एमएल कीमती 1520 रुपए जप्त कर कानूनी कार्यवाही किया गया।

