दल्ली राजहरा बस स्टैंड फौव्वारा चौक में युवक ने ब्लड मारकर किया घायल

0
3080

दल्लीराजहरा बस स्टैंड चौक में युवक ने मारा ब्लड प्राप्त सूत्रों से जानकारी के अनुसार हमला करने वाले युवक का नाम अमित बताया जा रहा है जो की स्थित बस स्टैंड सैलून दुकान संचालक है वाले युवक ने वहीं बगल गली में रहने वाले युवक ब्लेड से हमला किया जिससे रोड पर गिर पड़ा आपस पास के लोगों द्वारा भाजपा प्रचार में लगी गाड़ी के द्वारा उसे शहीद अस्पताल भेजाया गया सूत्रों की जानकारी के अनुसार युवक ब्लड मारकर थाना में जाकर अपने आप को आत्मसमर्पण कर दिया है