कोशिश करेंगे कि बस्तर के क्रिकेटर अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचें : केदार कश्यप

0
30
  • स्व. तानसेन कश्यप स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
  •  भोपालपट्टनम को हराकर लालबाग टीम बनी विजेता
    जगदलपुर बेसोली फरसागुड़ा में एफसीसी के तत्वावधान में आयोजित अंतर राज्यीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 26 जनवरी को हुआ। फाइनल मुकाबले के अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कशयप, जिप अध्यक्ष वेदवती कश्यप, संतोष बघेल, निर्देश दीवान, उमाकांत कशयप ने विजेता टीम को 50 हजार रू. नकद व ट्राफी एवं उप विजेता टीम को 31 हजार रू. नकद व ट्राफी समेत विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए।
    समापन अवसर पर बेसोली स्टेडियम पहुंचे केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। साथ ही खेल और खिलाड़ियों के लिए भी बेहतर अवसर देने और राष्ट्रीय, अंतर राष्ट्रीय स्तर तक बस्तर के खिलाड़ी पहुंचें इसके लिए भी हम प्रयास करेंगे|


प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में लालबाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 16.4 गेंद में 95 रनों पर भोपालपट्टनम को आल आउट कर दिया। रवींद्र ने पहले ओवर की 4 गेंदों में 2 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जयदीप ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट व कौशलेंद्र ने 4 ओवर ने 26 देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लालबाग टीम धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रही। अक्की ने 12 गेंदों में 3 चौके लगाकर 12 रन बनाए फलस्वरूप मुकाबले को लालबाग ने 17.1 गेंदों में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज किया। फाइनल मैच में मैन आफ द मैच कौशलेंद्र राठौर मैन आफ द सीरीज लालबाग के सागर, बेस्ट बैट्समैन अक्षय सिंह रहे। बेस्ट कैच विल्सन डेविड भोपालपट्टनम रहे। फाइनल मुकाबले के अंपायर आरिफ खान, ललित पांडेय, स्कोरर महेंद्र देवांगन, टिकेश


नाग, बलराज, दीपांशु, कमेंट्रेटर तुलसू कश्यप, रवींद्र पाणिग्रही, वीरेंद्र दीवान,
संजय जोशी थे। एफसीसी के खितेश मौर्य, राजेश सागर, गौरव कशयप, रिंटू रंगारी, हीरालाल देवांगन, गणेश मरकाम, समलू मौर्य, रविकिशन, राहुल ठाकुर, रितेश यादव, भूपेंद्र दीवान, कोमल चौहान, महेश देवांगन, ओमप्रकाश, नागेश्वर चौहान, रामप्रसाद मौर्य, आसमन बघेल, अंशु चौहान, प्रदीप जोशी, रवि गुप्ता, सूरज गुप्ता, दीपेंद्र कश्यप, दीपांशु कश्यप, प्रवीण कश्यप, सोनू मौर्य, राहुल रंगारी,अखिलेश रंगारी, दीपक गुप्ता, चंद्रकांत ध्रुव, भुनेश्वर मौर्य, एफसीसी के सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी एफसीसी मीडिया प्रभारी कमलेश दीवान ने दी।