डौण्डी पुलिस ने की अंवारी हत्याकांट के आरोपी को गिरफ्तार

0
1190

डौंडी धरमसिंह गायकवाड़ पिता अक्तुराम गाकवाड़ उम्र 36 साल निवासी ग्राम लिम्हाटोला थाना डौण्डी जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने भाई भावसिंह गायकवाड़ का फुलसिंह गोड़ के घर के सामने, आंगन केंवटपारा अंवारी में मृत अवस्था में पड़ा है ऐसा लगता है कि कोई अज्ञात् व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से सिर में वार कर हत्या किया है कि रिपोर्ट पर थाना डौडी में अप. क्र. 222 / 2023 धारा 302 भादवि कायम कर वरिष्ट अधिकारी  पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव जिला बालोद एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील कुमार नायक को घटना के बारे में मौखिक अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में  नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बांगड़े दल्ली राजहरा स्वयं घटना स्थल पहुंचकर एवं थाना डौण्डी सायबर सेल बालोद की टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया एवं आपपास के लोगों से पुछताछ किया गया पुछताछ के दौरान पता चला कि मृतक भावसिंह गायकवाड़ के खिलाफ पुर्व में छेड़खानी का अपराध दर्ज हुआ था। संदेह के आधार पर संदेही चंद्रशेखर पिता पंचु राम गायकवाड़ उम्र 26 साल निवासी ग्राम लिम्हाटोला से पुछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक 09.11.2023 रात्रि करीब 08:00 बजे केंवट पारा अंवारी तरफ से लिम्हाटोला जा रहा था तभी फुलसिंह गोंड़ के घर सामने आंगन में भावसिंह गायकवाड़ बैठा था, भावसिंह गायकवाड़ के बुलाने पर चंद्रशेखर गया, बातचीत के दौरान पुरानी बातों को लेकर वाद विवाद करने लगा तभी चंद्रशेखर उठकर चला गया और कुछ देर बाद टंगिया लेकर आया और भावसिंह को पुरानी रंजिस में आकर जान से मारने की नियत से भावसिंह के सिर में टंगिया से प्रांण घातक हमला किया जिससे भावसिंह का मौके पर ही मृत्यु हो गया मेमोरेण्डम कथन में बताया है। आरोपी चंद्रशेखर गायकवाड के निशानदेही पर 01 नग टंगिया पेश करने पर जप्ती किया गया है एवं आरोपी का घटना के समय पहने कपड़ा जला हुआ को भी जप्ती किया गया है आरोपी को दिनांक 11.11.2023 को 11:00 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है । हत्या के प्रकरण को सुलझाने में  राजेश बांगड़े नगर पुलिस अधीक्षक दल्ली राजहरा सायबर सेल बालोद टीम, थाना डौण्डी से निरीक्षक सुनील तिर्की, सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्र.आर 640 विष्णु तारम, आर. 352 ईश्वर भंडारी, आर. 193 संजय चेलक आर. 318 खिलावन सिन्हा का विशेष सहयोग रहा है।