संयुक्त खदान मजदूर संघ ने अपने सभी सदस्यों को वितरित किया वार्षिक उपहार

0
155

किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल के सबसे बड़े मजदूर संगठन ‘संयुक्त खदान मजदूर संघ’ ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने सभी मजदूर साथियों को वार्षिक उपहार स्वरूप लैपटॉप बैग प्रदान किया। विदित हो कि एनएनडीसी परियोजना किरंदुल में मजदूरों के हितों के लिए गठित सबसे पुरानी और सबसे बड़ी मजदूर संगठन एसकेएमएस प्रतिवर्ष अपने सदस्य के बीच मिलन समारोह एवं वार्षिक उपहार का वितरण करते आ रही है। इस वर्ष भी मजदूर संघ ने अपने कार्यालय इंद्रजीत सिंह भवन में सुबह से ही वार्षिक उपहार अपने सदस्यों के बीच में बांटना प्रारंभ किया। जो कि कई चरणों मे वितरित किया जाएगा। प्रतिवर्ष मजदूरों में उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखकर उपहार का वितरण किया जाता रहा है। इस वर्ष भी एनएमडीसी परियोजना में कार्यरत एसकेएमएस के नियमित कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक सभी सदस्यों को उपहार स्वरूप लैपटॉप बैग प्रदान किया जाएगा। आज के इस उपहार वितरण का शुभारंभ संयुक्त खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष के. साजी के कर कमलों से अपने सदस्यों को बैग वितरित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यालय सचिव नरसिम्हा रेड्डी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कटारिया, राजनाथ, गणेश राम, सुरजीत मित्रा, पतिहारी विशेष रूप से मौजूद थे।