कांकेर। नक्सल प्रभावित इलाकों में भ्रष्ट अफसर किस तरह नक्सलियों के नाम पर काली करतूत कर रहे हैं, उसकी एक ताजा बानगी सामने आई है।मिली शिकायत के अनुसार लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर संभाग में वर्षों से पदस्थ उपयंत्री जीएस कुरैटी द्वारा अपने विभागीय ठेकेदारों के साथ दुर्व्यवहार एवं सुुगम सड़क योजना के अंतर्गत बेरोजगार इंजीनियरों के साथ धोखाधड़ी कर उनके नाम से काम लेकर स्वयं करने एवं उनको धमकी देकर शोषण करने का मामला सामने आया है। भानुप्रतापपुर क्षेत्र से कई लोगों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर को करने की बात भी कही है। साथ ही शोषित लोगों ने इस मामले की शिकायत विभागीय मंत्री को भी की है। मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर में विगत 15 वर्षों से पदस्थ उपयंत्री कुरैटी द्वारा स्थानीय ठेकेदारों, स्थानीय लोक निर्माण विभाग में कार्यरत ठेकेदारों के साथ काम कराने के नाम पर दुर्व्यवहार एवं धमकी दी जाती है। उसके द्वारा यह भी कहा जाता है कि मैं लगातार 15 वर्षों से यहां जमा हुआ हूं इसका मतलब तुम लोग समझ सकते हो कि मेरी पहुंच कहां तक है।
स्थानीय ठेकेदारों को नक्सलियों के नाम से डरा-धमका कर उनसे जबरन वसूली भी इस उपयंत्री द्वारा किए जाने की शिकायत इस विभाग में कार्यरत ठेकेदारों ने की है। सुगम सड़क योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय बेरोजगार इंजीनियरों जो इस विभाग में कार्य कर रहे हैं, ने बताया कि हमारे नाम पर काम लेकर उक्त उपयंत्री द्वारा लगातार हमें उच्च अधिकारी एवं नक्सलियों से निपटा देने की बात कहकर हमारा शोषण किया जा रहा है। बेरोजगार इंजीनियरों ने बताया कि अच्छे दाम पर काम लेकर उक्त इंजीनियर द्वारा पूरा फायदा खुद ले लिया जाता है एवं हमें काम के नाम पर थोड़ा बहुत हिस्सा दिया जाता है। लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर डिवीजन के कई ठेकेदार एवं सुगम सड़क योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे बेरोजगार इंजीनियरों ने विभागीय मंत्री एवं जिला कलेक्टर से उक्त उपयंत्री को तत्काल हटाकर कार्यरत ठेकेदारों को शोषण से बचाने की मांग की है।