Big breaking- दल्ली राजहरा महिला से छेड़खानी की शिकायत युवक के खिलाफ फूटा गुस्सा थाने में मजदूर यूनियन के लोगों के द्वारा जाकर युवक के खिलाफ की गई शिकायत कि गयी इतने पर संतुष्ट न होने पर युवक का क्वार्टर खाली कराने हेतु बीएसपी के नगर प्रशासक कार्यालय में भी आवेदन किया गया। बताया जाता है कि युवक का नाम यशवंत छत्री जो की सिटीजन क्लब में गार्ड की नौकरी पर कार्यरत है पूर्व में भी युवक के खिलाफ कई शिकायत प्राप्त हो चुकी है। इस संबंध में युवक से सम्पर्क करने पर उसने घटना से इंकार किया और महिला से पारिवारिक संबंध होने की बात कही।
किंतु महिला एवं उसके परिजनों के द्वारा बिना वजह किसी पर इस तरह झूठा आरोप लगाना संभव नहीं है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी है युवक की परिजन शहर से बाहर गए हुए थे युवक घर पर अकेला था और पड़ोस में रहने वाली महिला के घर घुस गया महिला से जबरदस्ती करने लगा महिला डर कर वहां से छुड़ाकर अपने बच्चों के साथ घर से बाहर आकर कुंडा लगा दी और अपने पति को फोन कर तत्काल बुलाया। इसके बाद थाने में जाकर शिकायत की गई अब देखना है कि पुलिस द्वारा मामले में क्या कार्रवाई की जाती है । कि मामला शिकायत तक ही सीमित रहता है।