- बुद्ध जयंती समारोह में शामिल हुए महापौर
जगदलपुर वेलुवन बुद्ध विहार जगदलपुर में आज बुद्ध जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजारोहण, त्रिशरण, बुद्ध वंदना, धम्म वंदना, संघ वंदना की गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महापौर संजय पाण्डेय ने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए रास्ते पर चलें। उन्होंने पूरे विश्व को जो मार्गदर्शन दिया है करुणा का, शांति का उसी का अनुशरण हम सभी को करना चाहिए। विश्व के मौजूदा हालातों का जिक्र करते हुए मेयर संजय पाण्डेय ने कहा कि आज दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध की जरूरत है, भगवान बुद्ध के शांति के संदेश पर अमल करने की दरकार है। महापौर श्री पाण्डेय ने बौद्ध धर्म के अनुयायियों और उपस्थित जन समुदाय को बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर निगम के स्पीकर खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, राजपाल कसेर, शशिनाथ पाठक, वीरेंद्र जोशी, पीडी मेश्राम, कुंदन रामकर, विजय बोरकर, डॉ. मनीष मेश्राम, धर्मेंद्र मेश्राम, सुचित्रा रंगारे समेत बौद्ध समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।