दिनांक 29.09.2022 आज दिनांक 29.09.2022 को लापरवाह 24 वाहन चालक पर कार्यवाही कर वसूला गया 7,800/- रूपये जुर्माना। यातायात बालोद पुलिस मध्यम एवं भारी माल वाहक मालिकों/चालकों से वाहनों में लेग गार्ड (पषुओं, व्यक्ति, एवं अन्य छोटे वाहनों के चक्कों के नीचे आने से बचने के लिए लगाने वाला यंत्र) लगाने की अपील करता है।
पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देषन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीष राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के मार्गदर्षन एवं यातायात प्रभारी दिलेष्वर चंद्रवंषी के नेतृत्व में हमराह स्टाप के आज दिनांक 29.09.2022 को अत्यधिक दुर्घटनाजन्य ब्लैक स्पॉट क्षेत्र बालोदगहन एवं जगतरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में ग्राम मरकाटोला कैम्प के पास यातायात बालोद द्वारा चालानी कार्यवाही के दौरान बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर चलाने, नम्बर प्लेट का स्पष्ट न लिखा होना, एवं मौके पर वाहन के दस्तावेज पेष नहीं करने, नाबालिग वाहन चालक, ओव्हरलोड़ माल भरकर परिवहन नहीं करने वालो को समझाईश दिया गया
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home