भानपुरी । छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने क्षेत्रीय दौरा कर केसरपाल, तुरपुरा,पखनाकोंगेरा,सालेमेटा,छुरावंड में मां दुर्गा जी का पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए कामना किए। इस दौरान छुरावंड में मां दुर्गा जी के दर्शन के लिए पहुंचने के पश्चात भाजपा के कार्यकर्ता श्री चैतन कोर्राम ने विधायक से मिलकर कांग्रेस प्रवेश करने की इच्छा जाहिर किया तो विधायक चंदन कश्यप और कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया और ज्वाइन करवाया।
इस दौरान श्याम दीवान, सोमारू कश्यप,हेमचंद,फरसू राम,गोपी बघेल,फर्श राम नेताम, फरसु कश्यप, सोमारू नेताम,सहदेव नेताम, पूरन नेताम,संतोष नेताम,सिंधु राम पोयम,मंगल राम,परेश्वर नेताम, सुकुल नेताम,मंगल राम नेताम,बंधु सोरी,कपूर, प्रकाश सेठिया, रामानुज पांडे,रुपनाथ यादव,धनुर्जाय पुजारी, सूकमन,सरपंच रामदेव कश्यप,लक्ष्मीनाथ, मुंदिया पटेल,रतिराम यादव, बासु यादव,राजेंद्र यादव, भकचंद बघेल, पिरतु यादव,लक्ष्मण सेठिया,नकुल यादव, मंधर कश्यप,अन्य ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित थे