धारा 144 उल्लंघन करने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज।

0
1821

डौंडी पुलिस अधिक्षक जितेन्द्र सिंह मीना एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डी आर पोर्ते जिला बालोद के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन मे कलेक्टर महोदय बालोद के द्वारा लगाये गये राज्य मे आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005के अंतर्गत धारा 144जा.फौ.उल्लंघन करने हेतु थाना डौंडी क्षेत्र अंतर्गत नगर पुलिस अधिक्षक महोदय राजहरा के नेतृत्व मे डौंडी थाना प्रभारी नवीन बोरकार ,ए एस आई आर के मांडलेश के साथ सलाहाईटोला मे 144 की धारा का उल्लंघन करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज डौंडी थाना प्रभारी नवीन बोरकार ने बताया की , दिनांक 15 मई को विमल कुमार पिता चिमन लाल हल्बा उम्र 32 वर्ष सलहाईटोला मे किसी साधन से बैंगलोर कर्नाटक से ग्राम सलहाईटोला थाना डौंडी जिला बालोद मे रात्री लगभग 8 बजे बिना किसी प्राधिकारी के संपर्क किये पहुंच गया,जिसे रात्री 11 बजे मीडील स्कुल सलहाईटोला मे क्वारेंटाइन किया गया था ,जो बिना किसी को बताये अपने घर चला गया था की यहा जानतें हुए की राज्य मे आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005के तहत लाक डाऊन की स्थिति मे जान बुझ कर अन्य व्यक्तियो से संपर्क स्थापित किया जिसके विरुद्ध थाना डौंडी जिला बालोद मे अपराध क्रमांक 76/2020 की धारा 188,269,270,भादवी 51(बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के पाये जाने से अपराध पंजीबंध किया गया है ।