13 साल का अर्जुन 23 जनवरी से लापता, पुलिस तलाश कर पाने में असफल

0
142

जगदलपुर – रविवार दिनांक 23 जनवरी से दंतेश्वरी वार्ड निवासी कस्तूरी शर्मा का 13 साल का बेटा अर्जुन शर्मा लापता है। जिसकी पतासाजी में पुलिस अभी तक नाकाम है। बच्चे की माँ घर के कामकाज कर अपना गुजारा करती है।

उसने बताया कि मेरा 13 साल का बच्चा बस्तर हाई स्कूल में पढ़ता है और एक दिन काम की जगह से ही घर से निकला मगर घर नहीं पहुँचा। बच्चे की मां कस्तूरी ने इस घटना की जानकारी दी।