जल ही जीवन है हर ग्राम पंचायत तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए नल जल योजन महत्वपूर्ण साबित होगा – रेखचंद जैन

0
104

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने चार पंचायतों में 2 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक के विकाठस कार्यों का किया भूमिपूजन |

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुसपाल,पोडागुडा,तुसेल एवं बिलोरी में जल जीवन मिशन योजना के तहत नल जल योजना एवं मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत मुख्य मार्ग से स्कूलों तक पक्की सड़क के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया |

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसपाल में बच्चों से चर्चा कर उन्हें शिक्षा का महत्व बताया इस अवसर पर अपने गुरु बी एन आर नायडू को याद करते हुए बताया की उनकी कड़ी शिक्षा के कारण ही वे आज इस मुकाम पर हैं उन्होंने जो 1981 में पढ़ाया था वह आज भी याद है |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज ग्राम पंचायत बिलोरी में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 10 लाख 37 हजार रुपए के सड़क का निर्माण तथा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना लागत 74 लाख 76 हजार , ग्राम पंचायत पोडागुडा में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य लागत 5 लाख 18 हजार रुपए,ग्राम पंचायत बिलोरी 1 में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना लागत 74 लाख 19 हजार रुपए, एवं ग्राम पंचायत तुसेल में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना के तहत पाइप लाइन एवं टंकी सह पेयजल आपूर्ति लागत 1 करोड़ 16 लाख 6 हजार रुपए का भूमिपूजन किया |

इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में शुद्ध पेयजल आपूर्ति है जिसके लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत हर ग्राम पंचायत तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है इसके अलावा पानी टंकी का निर्माण कर हर घर में नल जल प्रदाय की जाएगी इसके अलावा पानी की शुद्धता के लिए जल शोधन संयंत्र की स्थापना की जाएगी |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनवर खान विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा विकाश दुग्गड़ ,जोन अध्यक्ष सुनील दास, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया,पुसपाल पंचायत पदम नाग,पोडागुडा सरपंच सुभद्रा बघेल , सरपंच बिलोरी उमन बघेल,तुसेल सरपंच लखमु राम,सिरमुड सरपंच हरिबंधु नाग ,हेमधर नाग, जनपद सदस्य लखमी कांग्रेस नेता खगेश्वर सेठिया , विनोद सेठिया,मनोहर सेठिया सहित खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज,पी एच ई के अभियंता जैन एवं पी डब्ल्यू डी के अभियंता नेताम सहित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे |