दल्लीराजहरा – दल्लीराजहरा के आँगनवाड़ी मे सुपरवाईजर पद का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने की जानकारी मिली है ठग द्वारा अपने आप को महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर संचालनाय में आयुक्त के पद पर होने का नाम लेकर ठगी की है और वह भी एक साथ चार महिलाओं से ठगी की घटना जून महीने की है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब महिलाओं के पास उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल किया गया तब उसने रायपुर संचालनाय मे आयुक्त के पद का अधिकारी और अपना नाम समीर पाण्डे और कभी अशोक पाण्डेय नाम बदलकर बताता था तथा बताया कि पहले बालोद जिला के महिला एवं बाल विकास विभाग मे डी.पी.ओ के पद पर था और डौण्डी ब्लाक मे दो पोस्ट सुपरवाईजर के पद मे भर्ती करना है । उसके पास 10 लोगो के नाम की सुची है और यदि वह चाहे तो उस पद मे लगा सकता है । लेकिन इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि यदि उन महिलाओं के द्वारा
2,50,000 रूपये की व्यवस्था करके उस व्यक्ति के बताये एकाउट नम्बर मे पैसा जमा कर दे तो वह संपरवाईजर के पद मे लगा सकता है | क्योकि 13 वर्ष से डौंडी ब्लाक मे किसी का प्रमोशन नही हुआ है और तुम्हे एक सप्ताह मे इंटरव्यू व एक माह मे उस पद मे लगा दूंगा। यह भी कहा गया कि इस पद के लिये कई लोग इंतजार मे लगे है। और उन सबका नाम व मोबाईल न. की लिस्ट मेरे पास है। उसके बाद उस व्यक्ति ने जिन जिन महिलाओं से बात किया था उनके नंबर पर फार्म भेजा गया। इससे महिलाए आश्वस्त हो गई कि वह व्यक्ति सही बोल रहा है और दिए गए अकाउंट न पर या ऑनलाइन उन्होंने रुपये ट्रान्सफर कर दिए |
महेश्वरी सिन्हा द्वारा ठग के अकाउंट में राशि जमा की गई उसकी जानकारी इस प्रकार है –
एस बी आई बैंक 21.06.2020 3500/-
एस बी आई बैंक 21.06.2020 48000/-
एस बी आई बैंक 21.06.2020 49500/-
एस बी आई बैंक 21.06.2020 49500/-
एस बी आई बैंक 21.06.2020 49500/-
एस बी आई बैंक 21.06.2020 49500/-
एस बी आई बैंक 22.06.2020 80000/-
इस प्रकार हेमिन रंजक द्वारा ठग के अकाउंट में 3,29,500 रुपये जमा की गई |
हेमिन रंजक द्वारा ठग के अकाउंट में राशि जमा की गई उसकी जानकारी इस प्रकार है –
एस बी आई बैंक 19.06.2020 49,500/-
एस बी आई बैंक 19.06.2020 23,500/-
एस बी आई बैंक 22.06.2020 20,000/-
एस बी आई बैंक 23.06.2020 20,000/-
चेक द्वारा 20.07.2020 77,000/-
इस प्रकार हेमिन रंजक द्वारा ठग के अकाउंट में 1,90,000 रुपये जमा की गई |
तबस्सुम कुरैशी द्वारा ठग के अकाउंट में राशि जमा की गई उसकी जानकारी इस प्रकार है –
एस बी आई बैंक 21.06.2020 49500/-
एस बी आई बैंक 21.06.2020 49500/-
एस बी आई बैंक 21.06.2020 45200/-
एस बी आई बैंक 21.06.2020 4300/-
एस बी आई बैंक 21.06.2020 2400/-
एस बी आई बैंक 22.06.2020 49500/-
एस बी आई बैंक 22.06.2020 48100/-
एस बी आई बैंक 22.06.2020 1500/-
इस प्रकार तबस्सुम कुरैशी द्वारा ठग के अकाउंट में 2,50,000 रुपये जमा की गई |
दीप्ति लता द्वारा ठग के अकाउंट में राशि जमा की गई उसकी जानकारी इस प्रकार है –
एस बी आई बैंक 22.06.2020 2,00,000/-
एस बी आई बैंक 22.06.2020 50,000/-
चेक द्वारा — 80,000/-
इस प्रकार तबस्सुम कुरैशी द्वारा ठग के अकाउंट में 3,30,000 रुपये जमा की गई |
रुपये ट्रान्सफर मोहन नेगी और मेवा चोपड़ा के नाम पर किया गया है |
उक्त सभी महिलाएं दल्लीराजहरा आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत है | पूर्व में भी महिला एवं बाल विकास विभाग में नियुक्ति के समय लेनदेन चला था जिसके फलस्वरूप आज इस तरह का मामला सामने आया है |
ठगी की शिकार महिलाओं द्वारा पुलिस अधीक्षक बालोद के समक्ष अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है
अब देखना यह है पुलिस प्रशासन द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है
क्या उन महिलाओं के रुपये वापस होंगे ?
क्या उस अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्यवाही होगी ?
जानने के लिए जुड़े रहे आपका अपना न्यूज़ चैनल सिटी मीडिया के संग !