डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर
जिला मिशन समग्र शिक्षा राजीव गांधी शिक्षा मिशन नारायणपुर समग्र समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पहली से बारहवीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने हेतु “विश्व दिव्यांगता दिवस” के अवसर पर जिला स्तरीय खेलखूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चित्रकला, रंगोली,पेंटिंग,सामूहिक एवं एकल गीत के माध्यम से दिव्यांग बच्चों ने बौद्धिक मंद बालिकाओं का विशेष विद्यालय सूलेंगा में ओरछा एवं नारायणपुर के समावेशी शिक्षा सहायक कार्यक्रम समन्वय एवं समाजकल्याण विभाग के सहयोग से सम्पन्न हुआ। सभी बच्चों ने उत्साहित होकर भाग लिया। सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण मुख्य आतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शामबत्ति राजनु नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता माँझी, पार्षद श्रीमती राखी राणा, जिला खेल अधिकारी रामसाय वड्डे, पी.टी.आई. मनीराम वड्डे, बी.आर.पी. ओरछा मिनाक्षी, बी.आर.पी. नारायणपुर अजय सींग, अधिक्षिका संगीता ध्रुव, ओरछा, नारायणपुर से शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित थी। मंच संचालन ब्रजेश्वरी रावटे द्वारा किया गया ।