कांग्रेस सरकार की शिक्षा क्रांति के दावे झूठे, फीस के अभाव में छात्रों के इंजीनियर बनने का ख्याब अधुरा

0
118

फीस के अभाव में अबुझमांड के होनहार बच्चो का बीटेक सेकंडियर की पढाई अधर मे

कांग्रेस सरकार के अबुझमांड की शिक्षा क्रांति के लिये सभी दावे झूठे,छात्रों के इंजिनीयर बनने का ख्याब अधुरा- नरेन्द्र नाग जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर

डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर

शिक्षा के छेत्र में आम आदमी पार्टी ने जिस प्रकार पूरे देश मे शिक्षा क्रांति लाई है उससे आज आम आदमी पार्टी से छात्रों को बेहद उम्मीद है । आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहाँ की अबुझमांड के 6 इंजीनियरिंग छात्रो ने आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग से सम्पर्क कर अपनी आप बीती बताते हुए कहा की हमे स्वामीविवेकानंद आश्रम नारायणपुर के प्रयास से रायपुर मे बीटेक सेंकडियर तक पहुचने का मौका मिला पर अब आश्रम के प्राचार्य के द्वारा भी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने की बात सामने आने से छात्रो की पढाई परीक्षा से पहले रूक गई कई छात्रों को टीसी लेने मजबूर होना पड रहा है प्राचार्य के प्रयासों का छात्रों ने प्रशंसा भी कि पर अपने सपनो को अधुरा छोडने की पीड़ा आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर को बताकर सरकार से मदद की गुहार लगाने की बात कहीं ।

आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर अबुझमांड के इन होनहार छात्रों के लिये जिला प्रशासन व राज्य शासन से इन छात्रों के भविष्य के लिये सहयोग की अपील करती है व राज्य सरकार इनके चार साल की पढाई की व्यवस्था करे ताकि इनके भविष्य के साथ खिलवाड ना हो जिला अध्यक्ष ने कहा यदि इन्हें जिला प्रसासन से किसी प्रकार की सुविधायें नही मिलती है तो अबुझमांड का हर छात्र अपने आप को ठगा सा महसूस करेगा अबुझमांड के लोगो को भूपेश सरकार के शिक्षा क्रांति लाने का सपना अधुरा लगेगा व सरकार के किये सभी दावे खोखले साबित होंगे अबुझमांड के विकास के नाम पर करोडों अरबो खर्च करना दिखावा साबित होगा ।

आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर जिला प्रसासन व राज्य शासन से मांग करती है की बीटेक सेंकडियर छात्रो का कोर्स पूरा होने तक का खर्च वहन करे ।जिससे अबूझमाड़ से भी होनहार बच्चे निकल कर आगे आएंगे व प्रदेश का नाम रौशन करेंगे।