अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कि पुलिस की आंखों में ही मिर्ची पावडर डालकर भाग रहे:सुशील मौर्य

0
25
  • असहाय साय सरकार की पुलिस भी बेबस: मौर्य 
    जगदलपुर विगत दिनों बस्तर जिले में पुलिस जवानों की आंखों में मिर्च पावडर डालकर गाड़ी का दरवाजा खोल 2 कैदी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बंदियों दंतेवाड़ा कोर्ट से जगदलपुर की जेल में लाया जा रहा था। इसी बीच परपा थाना के पास अपराधियों ने इस करतूत को अंजाम दिया है। इस घटना को कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने साय सरकार की असफलता और पुलिस की बेबसी का नतीजा करार दिया है।
    बस्तर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा है कि बंदियों का इस तरह भाग जाना साय सरकार पर सवालिया लगाता है।अपराधियों के हौसले दिनों दिन इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि पुलिस वालों की आंखों में ही मिर्ची पावडर झोंककर भाग रहे हैं।

 

सुशील मौर्य ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में असहाय साय सरकार की बेबस पुलिस आपराधिक घटनाओं व अपराधियों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो चुकी है। साय सरकार में छत्तीसगढ़ अब अपराधगढ़ बन चुका है। दंतेवाड़ा में पेशी के दौरान दोनों कैदियों के हाथ में मिर्ची पावडर कहां से आया यह पुलिस प्रशासन पर सबसे बड़ा सवाल उठता है। इस पूरी वारदात में इस आरोपियों के साथ और कौन कौन लोग शामिल थे जो इसे कस्टडी से भागाने की साजिश में इसकी मदद कर रहे थे।ऐसे तमाम बड़े सवाल पुलिस प्रशासन पर उठते हैं।  मौर्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विगत 9 महीनों की सरकार में अपराधियों के हौसले चरम पर है, दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या, सामुहिक दुष्कर्म, महिलाओं से अत्याचार, गैंगवार, विभत्स हत्याएं, लूटमार, चोरी जैसी अन्य घटनाओं का बोलबाला है। जिसे सांय सरकार रोकने में पूरी तरह फैल साबित हो चुकी है। प्रदेश के गृहमंत्री सिर्फ वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं। दिनदहाड़े पुलिस की आखों में मिर्च पाउडर डालकर अपराधी पुलिस के सामने भाग कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। साय सरकार व गृह मंत्री से प्रदेश नही संभल रहा व कानून व्यवस्था संभालने में असमर्थ है तो तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।