- सायकिल पाकर खिल उठे 311 छात्राओं के चेहरे
- विधायक किरण देव ने बेटियों को दी साईकिलें
जगदलपुर जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक सेजस विद्यालय नानगुर परिसर, आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम विद्यालय जामावाड़ा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर बिलोरी में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं को विधायक किरण देव ने सरस्वती साईकिल योजना के तहत साईकिलें प्रदान की।
नानगुर, पुसपाल, नेतानार, तिरिया, जमावाड़ा, बिलोरी, बांडापारा, बड़े मुरमा, नियानार, साड़गुड़, पोड़ागुड़ा स्कूलों की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने साइकिल वितरण किया। श्री देव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान विधायक किरण देव ने कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूलों में 311 छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है।
सभी छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं। सभी बच्चे बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। हमारे प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सोच है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं सभी क्षेत्रों में प्रदेश का समग्र विकास हो। प्रदेश की जनता के विश्वास पर खरा उतरने का कार्य हमारी प्रदेश सरकार कर रही है। श्री देव ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के साथ हमारी बेटियों को स्कूल आने में परेशानी न हो इसके लिए सरस्वती साइकिल योजना के तहत सरकार द्वारा साइकिल प्रदान की जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए अच्छा अवसर देना हमारा कर्तव्य है। हमारी सरकार की मंशा के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होते हुए प्रदेश में बेहतर शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है।
जगदलपुर विधानसभा के सभी स्कूलों को व्यवस्थित और बेहतर बनाया जाएगा। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। बस्तर का तेजी से विकास हो रहा है। शिक्षा का विशेष महत्व होता है। सरस्वती साइकिल वितरण के तहत नानगुर में 60, तिरिया में 10, पुसपाल में 45, नेतानार में 4, जामावाड़ा में 26, बड़ेमुरमा में 20, बांडापारा में 20, बिलोरी में 30, नियानार में 60, पोड़ागुड़ा में 21, साड़गुड़ में 25 समेत कुल 311 छात्राओं को साइकल वितरण किया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विधायक किरण देव ने सांस्कृतिक प्रस्तुति की सरहाना की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य धरमू मंडावी, नानगुर सरपंच शांति बधेल विद्याशरण तिवारी, भाजपा महामंत्री रामाश्रय सिंह, रजनीश पाणिग्रही, नानगुर मंडल अध्यक्ष सतीश सेठिया, मनोहर दत्त तिवारी, राधे सेठिया, जामावड़ा सरपंच महेश्वरी नाग, संरपंच उमन बधेल, लखीधर बघेल, रमेश सेठिया,नीलांबर सेठिया, जितेंद्र सेठिया , अमलपति बैस, चैतराम नाग, बालमती नागेश, सुखलाल, आसमती, डमरूधर, अभिमन्यु सिंह, महेंद्र सेठिया, डीईओ बलिराम बघेल, जनपद सीईओ अमित भाटिया, बीईओ मानसिंह भारद्वाज, प्राचार्यगण, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विधालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।