सोने की चेन लूटने और बाईक चुराने वाले यूपी के दो युवक धराए

0
41
  • 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंच पाई बस्तर पुलिस
  • आरोपियों ने मोटर सायकल चोरी कर लूटपाट को दिया था अंजाम

जगदलपुर उत्तरप्रदेश के दो युवकों ने जगदलपुर में पहले मोटर साइकिल चुराई फिर शहर की एक ज्वेलरी शॉप से 12 नग सोने की चेन लूट ली और चोरी की बाइक के जरिए वे फरार हो गए। आरोपियों ने जिस शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दिया, उससे कहीं ज्यादा स्मार्ट तकनीक अपनाकर बस्तर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। 3 मई को आरोपियों ने शहर के बालाजी वार्ड निवासी असरफ की मोटर साइकिल सीजी 17 केपी 4740 की चोरी कर ली थी।

इस घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद दोनों आरोपी 5 मई की रात 7 से 8 बजे के बीच उसी मोटर साइकिल से शहर की एक ज्वेलरी शॉप में पहुंचे और सोने की चेन खरीदने की बात कहते हुए दुकान मालिक से चेन दिखाने को कहा। दुकान मालिक चेन दिखाने लगा, इसी बीच आरोपी वहां से 12 नग सोने की चेन लूटकर मोटर साईकिल से फरार हो गए। हड़बड़ी में आरोपी सामने से आ रहे वाहन से टकराकर गिर गए। फिर वे बाईक छोड़कर भाग निकले। दुकान मालिक ने मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में लिखवाई। बताया गया है कि आरोपियों ने दो दिन पहले ज्वेलर्स दुकानों की रेकी की थी। मामला गंभीर होने के कारण आरोपियों की धर पकड़ के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक एवं बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन तथा शहर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व उप पुलिस अधीक्षक अपूर्वा प्रिय के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। इस टीम ने ज्वेलरी शॉप के आसपास एवं अन्य स्थानों के 200 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया। इससे दो संदिग्ध युवकों की हरकतों पर गौर करते हुए जांच की कड़ी आगे बढ़ाई गई। अंततः पुलिस टीम ने दोनों संदेहियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी 22 वर्षीय रामनारायण उर्फ रज्जू निषाद पिता कमलेश निषाद निवासी मटियारा खंडवार थाना मऊ जिला चित्रकूट उत्तरप्रदेश और 19 वर्षीय सूरज मिश्र उर्फ दत्त मिश्र पिता श्याम बिहारी मिश्र ग्राम बसुहार, थाना सराय अकील, जिला कौशांबी उत्तरप्रदेश हैं। आरोपियों से पांच लाख रुपए मूल्य की 12 नग सोने की चेन और 30 हजार रु. मूल्य की मोटर साईकिल बरामद कर ली गई है। उनसे दो मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं। दोनो आरोपी उत्तरप्रदेश के निवासी- आरोपियों से 12 नग सोने की चैन, 01 नग मोटर सायकल एक मोबाईल फोन बरामद ॐ नाम आरोपी 1. रामनारायण उर्फ रज्जू निषाद पिता कमलेश निषाद उम्र 22 वर्ष निo मटीयारा खंडवार, थाना मऊ सील मऊ जिला चित्रकुट, (उत्तर प्रदेश) 2. सुरज मिश्र उर्फ इस दत्त मिश्र पिता श्याम बिहारी मिश्र उम्र 19 वर्ष नि ग्राम बसुहार, थाना सराय अकिल, जिला कौशंबी (उत्तर प्रदेश)विवरण:उपनिरीक्षक एवं वरिष्ठ द्वारा आपराधिक तत्वों के इसमें बस्तर में मिट कोतवाली क्षेत्र बालाजी वार्ड में मोटर सायकल चोरी और के को सुनाने में वस्तर पुलिस को है। 3 मई 2023 को प्रार्थी असरफ का मोटरसायकल CG17.KP.4740 को वार्ड से चोरी हो गयी तथा 05 मई 2023 से केन्द्र नर्स दुकान से ये क्तियों ने 12 नग सोने की चैन को बरकर पर उक्त घटना पर प्रधीयो के रिपोर्ट पर पृथक पृथक बाग 39 एवं 292.34 का अ विवेचना:- अनुसंधान मेंप्रकरण में उपनिरीक्षक एवं जितेन्द्रसिंह मीना अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस विकास कुमार, उप पुलिस अपेक्ष अकाम, श्रीमान्दार उप पुलिस अधीक्षक दोन सादर नमन मुख्यालय जगदलपुर अपूर्वा प्रिय के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम टकराना किया जा रहा था। घटनास्थल निरीक्षण एवं अनुसंधान के दौरान सिटी सकिनेग सिस्टम अन्तर्गत पटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज एवं घटनास्थल पर मिले एवं को संकलित कर विश्लेषण किया गया घटनास्थल पर परिस्थतिजन्य साक्ष्य के आधार पर करने वाले तथा मोटरचोरी करने वाले समान है। लूट करने के उद्देश्य से किराये के मकान में रुके और दिनांक 02.05.2023 को जगदलपुर मे अमन मोबइल के पास खड़ा एक सिल्वर रंग का मोटर सायकल CG1254720 चोरी किये और दुकान में लूट करने कि योजना दोन दुकान का किये। दिनां 05.05-2023 के रात लगभग 7-8 बजे के बीच देवेन्द्र में सोने किन खरीदने के लिये बनकर गये और सीमा पर सोने का 12 नग नोट कर अपने दोस्त के साथ चोरी किये मोटर सायकल में तेजी से आधी तरफ भाग रहे थे उसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही एक लड़कर गिर गये और मोटरको पर में भाग गये। जिस पर संदरियो के सेटेल के आधार पर देश में की उप दिया गया था। उस टीम के द्वारा आधार पर कोर गया मे करने पर अपना अपना नाम निषाद व सुरत मिश निदेश का होना बताया 12 सोने की चैन को दुकान से भी उसे बटर पर जागर गा तरीका बानाम के दोनो आरोपी पर इसके द्वारा दोनो चोरी और लूट करने का पावर दिनांक 03.05.2013 को मर के पास खड़ी एक सितंबर रंग का मोटरCG-400 बिये और मोटर कानंद को बनाये सुट करने में प दो-तीन दिन दुकान का रेवी किये कि दिनांक 05.05-20237-8 न मे सोने किन खरीदने और पाय पद नही आ रहा है रामनारायण दाने दुकान के अंदर जाकर 12 नग सोने का पैन को कर मीटर साल मे आये उसी समय रास्ते में सामने से आ गएको मोटरको होड़कर वहां से भागे और हमे गये इन देश भाग जाना वार किये है।