वहीं बस्तर जिले के बकावण्ड ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढोडरेपाल में जन चौपाल का आयोजन किया गया।
जिसमें सरपंच हेमाबाई कश्यप व सचिव हेमंत सेठिया सहित विभाग के समस्त अधिकारी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बस्तर जिले के सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायतो में आम जनता की महत्वकांक्षी योजनाओं एवं सेवाओं को अवगत कराते हुये सभी समस्याओं को निराकरण करने हेतू जनचौपाल का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसमे राजस्व एवं पंचायत प्रकरणों के साथ साथ अन्य विभागों से संबंधित आमजनों के शिकायतों एवं समाधान हेतु आवेदनों का निराकरण जन चौपाल के माध्यम से किया जाना है।
जिसमें से पटा अविवादित नामांतरण/अविवादित बटवारा।
राशनकार्ड,पेंशन, जाति, निवास, आय,मृत्यु, जन्म प्रमाण पत्र व अन्य विविध प्रकरण लिया गया |
जिसमे से खाद्य विभाग-11,राजस्व विभाग-11,पंचायत विभाग-04 ,कुल 26 आवेदन जमा कर निराकरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित पटवारी टकेश्वर देवांगन,रोजगार सहायक सचिव गणेशराम बघेल,सरपंच पति कन्द्रप कश्यप,उप सरपंच पवनकुमार पानीग्राही,पूर्व सरपंच कृष्णा कुमार नाग,आपरेटर संजयकुमार देवांगन,ए.एन .ए.. मेनका ठाकुर,पंच सोमन बघेल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।