गुंडरदेही – जनपद पंचायत गुंडरदेही में सांसद के प्रतिनिधि थानसिंग मंडावी ने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा चयनित अनुसूचित जाति बहुल ग्रामों के विकास हेतु स्वीकृत राशि से किये जाने वाले विकास कार्यों के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है एवं कार्यों के पूर्ण होने से पूर्व ही राशि का बंदरबांट किया जा रहा हैं । स्वीकृत विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है । कार्य भी निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं किये जा रहे है | कार्य में संलग्न पंचायत के सचिव एवं इंजिनियरों द्वारा निर्धारित कार्य के पूर्ण होने से पूर्व ही राशि का आहरण कर लिपापोती की जा रही है | राशि के दुरुपयोग में जनपद पंचायत गुंडरदेही के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव व साइड इंजीनियर संलिप्त हैं । सांसद प्रतिनिधि थान सिंह मंडावी ने बताया कि गुंडरदेही जनपद पंचायत अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में पांच गाँवों को चयनित किया गया था जिसमें नवागांव, पाऊवारा, रूदा, कोसा व सुखरी सम्मिलित है । इन ग्रामों में विकास के नाम पर किये जा रहे कार्य की राशि का आहरण तो किया जा चुका है किन्तु आहरण की गई राशि एवं किये गए की तुलनात्मक दृष्टि से देखने पर केवल 20 से 25 प्रतिशत ही कार्य ही किया गया है बाकि की राशि का आहरण तो हुआ है किन्तु कार्य का अता-पता नहीं है और जो कार्य गए हैं वे भी गुणवत्ता एवं निरधारित मापदंड के अनुरूप नहीं है उनकी लागत भी सामान्य से बहुत अधिक है | प्रथम दृष्टया ही भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है किन्तु विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी कमीशन के लालच में मौन व्रत लिए हुए है । सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी जी ने कहा कि शीघ्र ही इस मामले को जिला कलेक्टर से शिकायत की जाएगी एवं कार्य की जांच की भी मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग की जाएगी |