बस्तर अधिकार पंचायत युवामंच के सदस्यों ने तारागांव सरपंच को ज्ञापन देकर की स्थानीय युवाओं को विकास कार्यों में प्राथमिकता देने की मांग–सीमांचल ठाकुर

0
139

सरकार किसान के साथ युवाओं का ध्यान अधिकार नहीं मिला तो होगी लड़ाई–मुक्तिमोर्चा

जगदलपुर: बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद व जिला अध्यक्ष भरत कश्यप के निर्देश अनुसार बस्तर जिला उपाध्यक्ष सीमांचल ठाकुर के नेतृत्व में मुक्ति मोर्चा पंचायत युवा मंच ने सरपंच को ज्ञापन सौंपा। जनता से जुड़े मुद्दे पर सौपे मोर्चा के हरेंद्र और सुनील पदाधिकारियों ने कहा की गांव का पैसा गाँव मे ही रहे। मेरा अधिकार मेरा रोजगार संकल्प के साथ दोनों नेता ने कहा कि बेरोजगारी बड़ी समस्या है राज्य सरकार ने वादा किया था नौकरी ओर बेरोजगारी भत्ता देने का पर नही दे रही अब युवा समझ गए है कि सरकार झूठे वादे करके सत्ता में बैठी हैं आने वाले समय मे सरकार को उनके कूट नीति को जरूर आईना दिखायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को बस bjp के साथ लड़ाई छोड़ कर युवा वर्ग एवं किसानों पर ध्यान देना चाहिए अगर हमें अपनी अधिकार नहीं मिला तो अधिकार की लड़ाई होगी।इस अवसर पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा पंचायत अध्यक्ष हरेंद्र , उपाध्यक्ष सुनील , सचिव नीलू , संयोजक संतोष, सह संयोजक जगन्नाथ, शीबो,ओम ठाकुर,दिलु, छोटू,विकास,खगेश्वर ठाकुर, नरसिंग आदि उपस्थित हुए।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg