बस्तर सांसद दीपक बैज ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा में लाखों के निमार्ण कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण..

0
199

19.80 लाख रुपये की लागत से पुलिया निर्माण हेतु पंचायत भवन से लिटी पारा पँहुच मार्ग छिंदबहार का भूमिपूजन

6 लाख रुपये की लागत से प्रोटेक्शन वाल निर्माण हेतु पंचायत भवन से लिटी पारा पँहुच मार्ग का भूमिपूजन

डी.एम.एफ.टी. मद से 6 लाख रुपये की लागत से कोठीयागुड़ा में सायकल स्टैंड निर्माण हेतु भूमिपूजन..

छ.ग.राज्य ग्रामीण एवं अ.पी.व. विकास प्राधिकरण मद से 6 लाख रुपये की लागत से चालकीगुड़ा में सी.सी.सड़क निर्माण हेतु भूमिपूजन..

छ.ग.राज्य ग्रामीण एवं अ.पी.व. विकास प्राधिकरण मद से 6 लाख रुपये की लागत से खालेपारा बेलर में 200 मी.सी.सी.सड़क निर्माण हेतु भूमिपूजन..

बस्तर विकास प्राधिकरण मद से 6 लाख रुपये की लागत से सुकालू पुजारी गली में 200 मी. सी.सी. सड़क निर्माण हेतु भूमिपूजन..

सांसद बस्तर दीपक बैज के द्वारा विकास की रफ्तार को तेज करने और ग्रामीणों को सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। इसी के चलते आज बस्तर सांसद दीपक बैज ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत लाखों रुपए के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।साथ ही सांसद ने सभी को कोविड-19 से ऐहतियात बरतने के लिए मास्क लगाने,सेनेटाइजर व साबुन से हाथ धोने के लिए कहा।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बस्तर दीपक बैज, विशिष्ट अतिथि विधायक चित्रकूट राजमन बेंजाम,महेश कश्यप ज.प. अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा,योगेश बैज ज.प. उपाध्यक्ष, मालती बैज जिला पंचायत सदस्य, प्रेमवती वाकड़े सदस्य ज.प., बोदा मंडावी सरपंच वेलर,समली मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत दाबपाल,उपसरपंच ग्रा.प.दाबपाल, पुरसोती मंडावी उपसरपंच,पदम् सिंह मौर्य सरपंच छिंदबहार,पालोबाई कश्यप उपसरपंच छिंदबहार आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामीनजन उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg