सभी वर्गों को योजनाओं से लाभान्वित करने की हो रही सार्थक पहल

0
36
  •  विकसित भारत संकल्प शिविर में शामिल हुए मेयर, पार्षद व जनप्रतिनिधि
  •  नगर में आई विकसित भारत संकल्प यात्रा
    जगदलपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पालिक निगम जगदलपुर के टाउन क्लब परिसर में आयोजित संकल्प शिविर में महापौर सफीरा साहू, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे सहित जनप्रतिनिधि और नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी -कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
    इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने हम सब मिलकर प्रयास करें। पात्र जरूरतमंद लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें लाभान्वित करने में सहभागिता निभाएं। उन्होंने इस दिशा में वार्ड पार्षदों से सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। वहीं नगर को स्वच्छ एवं साफ- सुथरा रखने के लिए नागरिकों से भागीदारी निभाने की अपील भी मेयर ने की। इस दौरान नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप समाज के सभी लोगों को विकास से जोड़ना है। इसी मंशा के अनुसार समाज के सभी वर्गों को भारत सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने संकल्प शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह किया। इस मौके पर महापौर सफीरा साहू ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी- कर्मचारियों तथा नागरिकों को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई। संकल्प शिविर में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 हितग्राहियों को उपयोगिता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 7 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के बारह लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। महापौर सफीरा साहू एवं अन्य महिला जनप्रतिनिधियों ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म अदा की। आरंभ में नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शहर में तीन दिवसीय संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया जा रहा है। नागरिकों के आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही कर पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने पहल की की जाएगी। टाउन क्लब परिसर में आयोजित संकल्प यात्रा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आयुष्मान भारत पंजीयन, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य परीक्षण, बैंक हेल्प डेस्क इत्यादि स्टाल का निरीक्षण कर अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ देने के निर्देश दिए।

    लोगों ने सुनाई तरक्की की दास्तां
    संकल्प शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ लेने वाले रामभरोस यादव एवं पीतांबर ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्व वह कच्चे मकान में रहते थे। प्रधानमंत्री आवास योजना से उनका मकान पक्का बन गया है, जिससे उनके पूरे परिवार को सुरक्षित रहवास की सुविधा मिल गई है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित अनिता बघेल ने बताया कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना से उनके व्यवसाय को काफी लाभ मिला, जिससे परिवार के भरण- पोषण में आसानी हो रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं आयुष्मान भारत योजना से लाभ लेने वाले हितग्राहियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। एलईडी वैन के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प संदेश को नागरिकों ने ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों तथा नगर निगम के अधिकारी -कर्मचारी और हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासन की योजनाओं के प्रचार हेतु एलईडी वैन से शहरवासियों को योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। वहीं 14 जनवरी को शहर के वीर सावरकर भवन एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में विकसित भारत यात्रा शिविर आयोजित किए जाने के बारे में अवगत कराया गया।