डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा

0
119
  • भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर महिलाए होगी आत्मनिर्भर

डौंडीलोहारा:– भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर जाकर ग्रामीणों से मिल रहे है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को भाजपा के जन घोषणा पत्र की जानकारी देते हुए कहा कि अब सभी ग्रामो में इसका असर दिख रहा है, लोग भाजपा को समर्थन दे रहे हैं। ग्रामीणों को उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के लाभ बताये। देवलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने हमेशा सभी वर्गों का ध्यान रखा है और यह घोषणा पत्र से पुनः साबित हो गया है। उन्होंने भाजपा के किसी भी कार्यक्रम में मातृशक्ति के भीड़ को इसी का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र में

कांग्रेस की विधायक व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अनिला भेड़िया है लेकिन डौंडीलोहारा का विकास न होकर विनाश हो रहा है यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है।भाजपा को सभी लोगों व आमजनों का समर्थन मिल रहा है। अतः इस बार कमल का खिलना तय है।

भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा के सभी समाज, वरिष्ठजनों,महिलाओ, युवाओं के साथ साथ मंडलों का भरपूर साथ मिल रहा है ।

 

 

देवलाल ठाकुर ने कहा की डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में मुलभूत सुविधाओं रोटी,कपड़ा मकान के आभाव में विधानसभावासी दूसरे स्थान पर प्रलयन करने को मजबूर है। यहा न ही रोजगार के उचित व्यवस्था है और न ही शिक्षा के साधन।

कांग्रेस सरकार में दल्लीराजहरा में अब तक न ही 100 बिस्तर अस्पताल खुली और न ही केंद्रीय विद्यालय आज लौह नगरी उजड़ने की कगार पर है।भाजपा ने दल्लीराजहरा में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत हर घर जल लाने की योजना बनाई थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने उसे पूरा ही न किया रोक कर रख दिया है