कल होगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच परामर्श शिविर हाइटेक हॉस्पिटल भिलाई के डॉक्टरों द्वारा ओपन एयर थिएटर में

0
830
  • निःशुल्क स्वास्थ्य जांच परामर्श शिविर
  • हाई-टेक हॉस्पिटल भिलाई के तत्वावधान में
  • आयोजक – भारतीय जनता युवा मोर्चा राजहरा

ओपन एयर थिएटर दल्ली राजहरा में दिनांक _06-12-24 दिन शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक_ 8 विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

रेजिस्ट्रेशन एवं अन्य जानकारी हेतु संपर्क एम एस श्रीजीत (ऑनलाइन मित्र दुकान न. 05 नगर पालिका काम्प्लेक्स 9993692297)

संजीव सिंह (राजपुताना कंस्ट्रक्शन फायर ब्रिगेड के सामने 9981301500)

व्हाट्सएप के माध्यम से भी रेजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

विनीत

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो)दल्ली राजहरा