दल्लीराजहरा – दल्लीराजहरा में लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार भालू से भय का वातावरण निर्मित था जन आक्रोश को देख वन विभाग ने रेस्क्यू कर वार्ड क्र १० से भालू को रायपुर से आई वन विभाग की टीम ने शूट कर बेहोश कर जाल की सहायता से पकड़ कर पिंजड़े में डाल कर रायपुर नन्दन वन ले जाया जा रहा है | 12 दिनों से चल रहा गहमा गहमी का माहौल आख़िरकार आज ख़त्म हुआ | आज सुबह से ही बालोद जिले डीएफओ मयंक पाण्डेय एवं उनकी टीम सक्रीय हुई | वन विभाग की टीम में दल्लीराजहरा डौंडी, डौंडी लोहारा बालोद के वन विभाग के कर्मचारी सुबह से ही सक्रीय दिखे जिसके फलस्वरूप भालू को पकड़ने में सफलता मिली भालू को पकड़ने के लिए क्रेन की सहायता ली गई |
