संयुक्त संचालक शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर बीईओ ने लिया शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक

0
97

संयुक्त संचालक शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर शिक्षक संवर्ग की होने वाली पदोन्नति के संबंध में बीईओ बस्तर ने आज शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली जिसमें शिक्षक संवर्ग की अंतिम वरिष्ठता सूची में त्रुटियां एवं गोपनीय चरित्रावली के संबंध में चर्चा किया गया। बैठक में बताया गया कि यदि किसी शिक्षक का नाम अंतिम वरिष्ठता सूची में वरिष्ठ से कनिष्ठ एवं कनिष्ठ शिक्षक का वरिष्ठ में यदि नाम आया हो तो उसे सुधारने का एक अंतिम अवसर 22 जनवरी तक दिया गया है। जानकारी में बताया गया कि शिक्षा विभाग में जिस तिथि को संविलियन जिस संवर्ग में हुआ है तो उसे ही आधार मानकर पदोन्नति की प्रक्रिया अपनाई जा रही है यह स्पष्ट किया गया। यदि किसी शिक्षक की योग्यता या विषय में त्रुटि हुई है तो उसकी जानकारी भी संघ के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराने हेतु अपील किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीईओ ने बताया कि हमारे द्वारा उच्च कार्यालय से प्राप्त निर्देश के प्रत्येक बिंदु पर गहनता से कार्य कर त्रुटिहीन एवं विसंगति को दूर कर सही सूची उच्च कार्यालय को भेजने की तैयारी की जा रही है ताकि कोई भी वरिष्ठ शिक्षक पदोन्नति प्रक्रिया से वंचित न रहे।

बैठक में संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी , कर्मचारी फैडरेशन के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप कुमार,मिस्त्री, सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर बंधैया, एम्प्लाइज एशोसिएसन के प्रांत उपाध्यक्ष भोला मरकाम संयुक्त शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर, योगेश हरदाहे अनन्त राम बघेल,लिपिक फूलसिंह बघेल,कुलधरा मौर्यअन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।