बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी के नेतृत्व में फिर मिली बड़ी जीत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है

0
106

♦️ बस्तर विधायक जी के निवास स्थान जगदलपुर में सभी जीते प्रत्याशियों ने बस्तर विधायक जी से मिलकर आभार व्यक्त कर मुँह मीठा कराया और विधायक जी ने कहा आने वाले दिनों में क्षेत्र की विकास और बढ़ेगी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सानिध्य में बस्तर में लगातार जीत के परचम लहरा रहे हैं आप सभी को इसी आशा के साथ आप सभी लोगों पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं |

♦️ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनाव में बस्तर विधानसभा के ग्राम पंचायत ढोढरेपाल में हुए सरपंच पद के चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी चंपा मौर्य ने विजय हासिल की कांग्रेस की जीत का सिलसिला निरंतर जारी है बस्तर विधानसभा के अलग अलग गांव में 18 पंचो को चुनाव हुआ जिसमें बघेल जी की चाणक्य नीति और विकास की बदलाव के साथ 17 पंचो को निर्विरोध से जितवाया वही एक जगह चुनाव हुआ जिसमें कांग्रेस की पंच ने भारी मतों से जीतकर विजय प्राप्त की है |

♦️ बस्तर विधानसभा के ग्राम पंचायत ढोढरेपाल में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी दिलाने में बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी की अहम जिम्मेदारी रही यह जीत यह दावा करती है कि बस्तर के चाणक्य कहे जाने वाले बस्तर विधायक जी की चाणक्य नीति के आगे ढेर हो गयी विधायक जी लगातार क्षेत्रों में भ्रमण करते रहते है और उनका कार्यशैली को देखकर लोगों में रुझान बदल गए हैं यही साबित हो रही है कि इस जीत से लोगों में काफी उत्साहित देखने को मिल रहा है |

♦️ ढोढरेपाल के चुनावी समर में सबसे बड़ा शस्त्र बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी के नेतृत्व में रहा बस्तर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों में आपकी योजनाओं और फैसलों को जनता ने सराहा जिसके बल पर ही कांग्रेस ने 17 पंचो को निर्विरोध निर्वाचित हुए वही मधोता में कांग्रेस की पंच की जीत हुई और अपना परचम लहराया सभी प्रत्याशियों को बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल जी ने जीत की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी |

♦️ इस अवसर पर मौजूद रहे छत्तीसगढ़ कृषि मंडल सदस्य जानकी राम सेठिया, प्रदेश सचिव दिनेश यदु,विधायक प्रतिनिधि जानकी राम भारती, हरीश पारख,जिला पंचायत सदस्य धनुरजय कश्यप,जिला कोषाध्यक्ष रमेश माधवानी,सोशल मीडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार,डमरू राम, लखेस्वर मंडावी,जागेंद्र जिराम, गोविंद सोनी, एवं कार्यकर्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे |