प्रदेश भर में नक्सलवादियों के द्वारा पिछले सात दिनों के भीतर आठ हत्या पर अभाविप बस्तर ने आक्रोश जताते हुए शहर के गोल बाजार चौक में नक्सलवादियों का पुतला फूंका। नक्सलियों के इस तरह के कायराना करतूत पर आम नागरिक से लेकर विद्यार्थी वर्ग में भी भारी आक्रोश है । अभाविप बस्तर के जिला संयोजक वरुण साहनी ने लगातार हो रहे हत्याओं के प्रति दुख जताते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता चाहे विद्यार्थी हो या आम नागरिक सभी नक्सलियों के मंसूबे को अच्छी तरह से समझ चुके हैं और प्रत्येक क्षेत्र में उनका विरोध हो रहा है ,इस बौखलाहट में माओवादी कभी अपने ही संगठन के सदस्य को मुखबिर बता कर हत्या कर देते हैं या कभी तो निर्दोष आम नागरिक के ऊपर अत्याचार ,हत्या एवं जनता की सुरक्षा में लगे जवानों को लगातार निशाना बना रहे हैं जो कि निंदनीय है । वरुण साहनी ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज प्रदेश भर में बहन – बेटियां सुरक्षित नही है ,प्रदेश की राजधानी में बेखौफ होकर अपराधी सरेराह एक युवती की गला काटकर घसीटते हुए घूमता है ,वही प्रदेश भर में जनता मादक पदार्थो के बिक्री एवं सेवन कर अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों, चोरी ,लूट ,मर्डर , नशीले पदार्थों के तस्करी जैसे घटनाओं के मध्य जनता डर के माहौल मे भयभीत होकर आये दिन किसी अनहोनी की अंदेशा में रहती है ,जबकि महिला सुरक्षा , सशक्तिकरण ,शांति अमन की झूठी ढिंढोरा पीटने वाली सरकार मदमस्त है । पुतला फूंकने के दौरान प्रदेश सह मंत्री एवम जिला विद्यार्थी विस्तारक निखिल मरावी ,जगदलपुर नगर सहमंत्री शैलेश ध्रुव ,संजय मुखर्जी,गजेंद्र बघेल , शुभम बघेल ,परिवेद दुबे , कोमलदेव सरोज ,कमला मौर्य , जसमनी नाग ,दीप्ति कश्यप ,भारत कश्यप ,उमेश मरकाम ,विनायक भोयर ,भोलाराम नाग ,श्रीराम ,कुणाल ठाकुर ,वासु नाग एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।