आवास के नाम पर भाजपा कर रही है सियासी नौटंकी : यदु

0
61

बस्तर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दिनेश यदु ने कहा है कि पीएम आवास के नाम पर भाजपा सियासी नौटंकी कर रही है। यहां 800 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ राज्य से लेने के बावजूद केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना का लाभ छ्ग को नहीं दिया। केंद्र सरकार के इस पक्षपात के विरोध में भाजपाई पीएम निवास के सामने प्रदर्शन करें। 16 लाख आवासों का आवंटन रद्द करने के लिए पीएम दोषी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मकान नहीं देने के भाजपाई आरोपों और प्रदर्शन को प्रदेश सचिव श्री दिनेश यदु ने सियासी नौटंकी करार दिया है। दिनेश यदु ने कहा है कि झूठे आरोपों के साथ राजनीति कर रहे भाजपा नेता दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन करें छत्तीसगढ़ सरकार से 800 करोड रुपए लेने के बावजूद मोदी सरकार गरीबों को पीएम आवास का लाभ नहीं दे रही है। उन्होंने मोदी सरकार को गरीब विरोधी निरुपित करते कहा है कि मोदी सरकार ने गरीबों का मकान देने में जानबूझकर अड़ंगा डाला है। केंद्र की भाजपा सरकार युवाओं और मजदूरों को रोजगार देने में तथा आम जनता को महंगाई से राहत देने में पूरी तरह नाकाम रही है। यहां भाजपा के नेता और कार्यकर्त्ता राजनीतिक नौटंकी कर मोदी सरकार की नाकामी पर पर्दा डालने में लगे हैं। छत्तीसगढ़ को आवास देने के मामले में भाजपा के सांसद सड़क पर झूठ बोलते हुए राजनीति कर रहे हैं। दरअसल भाजपा सांसदों और उनके नेताओं में पीएम के खिलाफ कुछ बोलने का साहस ही नहीं है

छ्ग में नहीं बची भाजपा के लिए जमीन

कांग्रेस के प्रदेश सचिव यदु ने कहा है कि विगत चार साल से बेरोजगार हो चुकी भाजपा गांव गांव जाकर जन भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है। जनता सच्चाई से वाकिफ हो चुकी है और वह भाजपा के प्रपंच में फंसने वाली नहीं है। यदु ने कहा कि महज चार साल में छत्तीसगढ़ के कर्मवीर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को विकास का नया आयाम दिया है, गरीबों, वंचितों और अनुसूचित जाति – जनजाति के लोगों के कल्याण के लिए जो महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रखी हैं, उनके दम पर राज्य की अवाम खुशहाल जिंदगी गुजार रही है। मुख्यमंत्री बघेल और कांग्रेस की लोकप्रियता शिखर पर पहुंच चुकी है। अब छत्तीसगढ़ की धरती पर भाजपा के लिए इंच भर भी जगह नहीं बची है और भाजपा दोबारा सत्ता में आने वाली नहीं है। क्योंकि यहां की जनता उसे पूरी तरह नकार चुकी है।