मंडल अध्यक्ष के दावे ने निकाली कांग्रेस की हवा

0
459

गुंडरदेही नगर पंचायत जो विगत कई माह से भाजपा और कांग्रेस के बीच नाक की लड़ाई बनी हुई थी। दोनों राष्ट्रीय दल साख बचाने प्रयासरत थे। जिस पर भारतीय ने पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार जिला प्रभारी केदारनाथ गुप्ता गुंडरदेही विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास पूर्व जिलाध्यक्ष लेख राम साहू पूर्व विधायकगण आरके राय वीरेंद्र कुमार साहू निरंतर निगाह बनाए हुए थे और उस दिशा में लगातार काम कर रहे थे ।जिसमें आखिरकार भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकारों ने भाजपा की लाज बचाई। भले ही नगर पंचायत अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा के पार्षदों ने नाराज़गी के चलते साथ दिया हो परंतु उनको हवा भरने का काम स्थानीय कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने किया था। मतदान से पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी गुंडरदेही मंडल के अध्यक्ष दुष्यंत सोनवानी ने भाजपा के पक्ष में वर्तमान संख्या से अधिक मत मिलने की बात कही थी, जो मतदान के पश्चात सही साबित हुआ। भाजपा खेमें में जहां मंडलों से लेकर जिला तक के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे वहीं कांग्रेस में स्थानीय व पूर्व में सक्रिय चेहरे भी नदारद रहे मतदान के पश्चात दुष्यंत सोनवानी ने उच्चपदाधिकारियों,रणनीतिकारों कार्यकर्ताओं सहित समस्त पार्षदों और आमजन का आभार व्यक्त करते हुए विधायक सहित ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज साहू को नगर में विकास कार्य बाधित करने के संदर्भ में भ्रम फैलाने पर आगाह किया ।दुष्यंत सोनवानी ने बताया कि स्थानीय विधायक द्वारा अपने कार्यक्रमों में घोषणा की गई जिन्हें वे राज्य शासन से प्राप्त अधोसंरचना मद में कराना चाहते हैं जिसे स्थानीय पार्षदों द्वारा खारिज कर प्रस्ताव पारित नहीं किया जा रहा है, साथ ही 14वे वित्त की राशि केंद्र से प्राप्त राशि है जिसके खर्च करने का योजना बनाने का अधिकार नगरी निकाय के पार्षदों को है उस पर विधायक द्वारा दखल देना पूर्ण रूप से अनुचित है। माननीय विधायक जी को गुंडरदेही में किसी भी प्रकार का विकास कार्य कराना है तो प्रस्ताव बनवा कर स्वयं के प्रयास से राज्य से राशि लाकर कराएं अपने विधायक निधि से कराय अधोसंरचना की राशि पर निगाह ना डालें । अधोसंरचना मद की राशि सभी नगरीय निकायों को समान रूप से प्राप्त होने वाली राशि है जिसमें स्थानीय विधायकों का कोई प्रयास सम्मिलित नहीं होता। कांग्रेस के घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी जिन्हें आज तक फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं हुई ,उल्टा गुंडरदेही नगर पंचायत में बेरोजगारों के साथ छल किया गया ,पार्षदों के विरोध के बाद भी सप्ताहिक बाजार में गुमटी लगाकर गुपचुप तरीके से नगर पंचायत गुंडरदेही के पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बेच दिया गया हैं। कांग्रेस की सरकार ने बेरोजगारों सहित सभी वर्गों को छलने का काम कर रही।