गुण्डरदेही : जतन करो भुंइया के संगी जतन करव रे, जतन करव भुंइया के संगी जतन करव रे…. वर्ष 1984 दशक के लोकप्रिय गीत जिसे हम सब आकाशवाणी में धुरवाराम मरकाम के कंठप्रिय शब्दों में सुना करते थे,
उसी धुरवाराम से मिलने मंगलवार को गुण्डरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद राजनादगाँव के गंडई नगर पहुंचे । पिछले दिनों मीडिया एवं कलाकार साथियों के माध्यम से माननीय संसदीय सचिव को मरकाम के तकलीफों व कठिनाई भरी जीवन यापन की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को अवगत कराया तथा तत्काल छत्तीसगढ़ शासन एवं संस्कृति विभाग की योजनाओं का लाभ तत्काल देने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया । गंडई नगर धुरवाराम मरकाम के निवास स्थान पर पहुंच कर ने कलाकार साथियों के साथ मिलकर इकट्ठा किए सहयोग राशि 70,000 रू. का चेक मरकाम को सौंपा । इस धनराशि का उपयोग उनके मकान निर्माण के लिए किया जाएगा ।
इस अवसर पर कला संगीत से जुड़े कलाकार साथियों के साथ दूध मोंगरा सांस्कृतिक कला मंच से गौतम चंद जैन , प्रसिद्ध गीतकार पीसी लाल यादव, रंग झरोखा के संचालक दुष्यंत हरमुख , राकेश साहू , उद्धव राम साहू , चिमन साहू , महादेव हिरवानी , निज सहायक सुभाष गजेन्द्र , कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, मीडियाकर्मी, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारीगण तथा वार्डवासी उपस्थित थे ।