मार्शल आर्ट क्लब द्वारा विभिन्न मार्शल आर्ट गेम का आयोजन किया गया 6 नंबर स्कूल के प्रांगण में

0
301

दल्ली राजहरा– मार्शल आर्ट क्लब दल्लीराजहरा द्वारा विभिन्न मार्शल आर्ट गेम कलरीपयट्टू, जूडो, कराटे ,म्यूथाई , मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण शिविर मार्शल आर्ट क्लब दल्ली राजहरा के प्राथमिक शाला क्रमांक 6 के प्रांगण में आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण शिविर लगातार 25 वर्षों से चल रहा है ।प्रशिक्षण प्रातः 6:30 बजे से 8:00 बजे तक एवं शाम 5:30 से 7:30 बजे तक दिया जाता है। मार्शल आर्ट क्लब के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने बताया कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट की विधाओं से प्रशिक्षित करना, आत्मरक्षा के साथ-साथ स्कूल गेम, ओपन गेम ,खेलो इंडिया ,नेशनल गेम्स में खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना एवं खेल के स्किल एवं बारीकियां को सिखाना है ताकि खिलाड़ी जिला ,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक अपना प्रतिनिधित्व कर सके।इन सभी खेलों के खिलाड़ियों को कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जैसे(1) जूडो में कोच प्रणव शंकर साहू एवं गगन सोनी (2)कराते में कोच लखन कुमार साहू ब्लैक बेल्ट थर्ड डान(3) कलारीपयट्टू में कोच कुमारी हरबंस कौर(4) म्यूथाई में कोच कुमारी हरबंस कौर (5)बॉक्सिंग में कोच किशोर नाथ योगी के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण 25मई से लेकर 10 जून तक दिया जाएगा । इसके पश्चात प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे से 7:30 बजे तक नियमित क्लास जारी रहेगी। मार्शल आर्ट के सभी खेल संघों एवं खिलाड़ियों को समय-समय पर छत्तीसगढ़ शासन, बालोद जिला प्रशासन एवं बीएसपी प्रबंधन राजहरा माइंस द्वारा सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहता है।