सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी द्वारा 16 छात्रा लाभान्वित हुई

0
74

बस्तर :- जैबेल आगमन के दौरान बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी का छात्र-छात्राओं द्वारा भव्यरुप से तालियों की गडगड़ाहट और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तत्पश्चात बघेल जी ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर बच्चों की सुख समृद्धि की कामना की

छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई है सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है ये योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान है।

बस्तर विधायक बघेल ने कहा की सरस्वती सायकल योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं वरदान साबित हो रही है खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी बालिकाएं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती थीं लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय कि अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने इस योजना ने संबल प्रदान किया

बस्तर विधायक ने कहा की माता-पिता-शिक्षक संचार आपके छात्र या बच्चे के ग्रेड को बेहतर बनाने में मदद करने की एक प्रक्रिया से कहीं अधिक है जब एक बच्चे के माता-पिता और शिक्षक बेहतर संवाद करते हैं, तो इससे उनके सामाजिक विकास का बेहतर पोषण होता है ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे को शिक्षित करना अकेले स्कूल की जिम्मेदारी नहीं है बच्चों के लिए सुरक्षित सीखने के माहौल को बढ़ावा देने के लिए घर और स्कूल के बीच पर्याप्त संचार होना चाहिए माता-पिता-शिक्षक संचार के महत्व और आपके छात्रों के विकास पर इसके प्रभाव को समझने में आपकी मदद करने के लिए यहां कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है

पूर्व माध्यमिक शाला राजनगर के छात्र शाहिल कुमार कश्यप कक्षा 8 वीं का छात्र था आज सुबह तालाब में नहाने के वक़्त एक हादसा होने की वजह से आज हमारे बीच नहीं रहे उनकी आत्मा को भगवान शांति प्रदाय करें इसी बीच में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी ने परिजन को एक लाख रूपये का चेक प्रदाय किया

जिसमें मौजूद रहे जिला पंचायत सदस्य धनुरजय कश्यप, जनपद सदस्य शोभामणि दास, ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम नाइक, सांसद प्रतिनिधि विजय दास,उपाध्यक्ष बद्रीनाथ जोशी, लक्ष्मण नेताम, फरशु राम कश्यप,लम्बूधर कश्यप, सुमित्रा बघेल, NSUI ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप, सोशल मिडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, टोपी राम, भोलेराम, बलराम, भकचंद, धनसाय,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व कर्मचारीगण उपस्थिति रहे