जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के टांडपाल के गुचागुड़ा से एक बच्चे को कथित तौर पर अपहरण किये जाने का मामला सामने है।ग्रामीणों की सतर्कता से अपहरणकर्ता पकड़े जाने के बाद बडांजी पुलिस मामले को रफा-दफा कर रहें हैं।दूसरी तरफ इस मामले को लेकर टांडपाल के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल एक कार में टांडपाल के गुच्चा गुड़ा के बच्चे को कार में बिठाकर ले जाने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने लोहंडीगुड़ा से बच्चे को बरामद किया और बडांजी थाने के सुपुर्द मामले को कर दिया किंतु अब यह बात सामने आ रही है कि बडांजी पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रहें हैं। पुलिस की इस कार्यवाही से ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है और उन्होंने थाने का घेराव कर दिया है।यह मामले को दबाने के लिए मोटी रकम लिये जाने की सामने आई हैं और जिला स्तर के अधिकारियों को भी गुमराह किया जा रहा है।
इस संदर्भ में CityMediacgTeam ने थानाप्रभारी राजेंद्र सिंहा के शासकीय मोबाइल नंबर 9479194036 पर संपर्क साधा उन्होंने फोन नहीं उठाया ना ही एसडीओ कुर्रे ने फोन उठाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर पी शर्मा को घटना की जानकारी दी गई लेकिन पहले ऐसे किसी भी घटना से इंकार किया । पु:न काल बैक कर एएसपी सिंहा ने बताया कि बच्चा गुमशुदा हो गया था जिसे सकुशल बरामद किया गया है।*