देवगुड़ियों की जीर्णोद्धार हेतु लगातार क्षेत्र का दौरा करके विभिन्न ग्राम पंचायतों को दे रहे हैं लाखों की सौगात

0
64

बस्तर विधायक जी ने ग्राम पंचायत एकटागुडा मे आज विरनता मातागुड़ी का भूमिपूजन किया और कहा की जिस तरह से अभी प्रत्येक ग्राम पंचायत मे देवगुड़ीयों को निर्माण हो रहा है गुड़ी मे आसीन माताओ का भी विधि विधान से पूजा पाठ होना चाहिए प्रत्येक दिन और इससे युवाओ एवं माता बहनों और गांव के प्रमुख लोगों को भी इसमें विशेष ध्यान देना चाहिए |

बस्तर विधायक जी के अनुशंसा पर ग्राम पंचायत एकटागुडा मे नवीन भवन प्राथमिक शाला का भी आज विधायक जी द्वारा शुभारंभ किया गया और स्कूल बच्चों को जीवन मे आगे बढ़ने की सलाह दी और कहा की आज के विद्यार्थियों के जीवन की शैली में जो परिवर्तन आया है वह सबसे अधिक संस्कारों का है आज का विद्यार्थी मेधावी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बहुत अधिक रुचि रखता है लेकिन सुसंस्कारित नहीं है अच्छे संस्कारों की कमी के कारण उठना, बैठना, बोलना, बड़ों का आदर सत्कार, माता-पिता, गुरुजनों के सम्मान में रुचि नहीं रखता इन सबका कारण माता-पिता के समय अभाव एवं संयुक्त परिवार का कम होना है प्रत्येक माता पिता यह उम्मीद करते है कि उनका बच्चा बेहतर शिक्षा ग्रहण करे, अच्छे संस्कार स्कूल में शिक्षक भी सिखाएं विषय ज्ञान के लिए विद्यार्थी उत्तरदायित्व हैं लेकिन संस्कारों, वास्तविक प्रयोगशाला तो घर एवं परिवार हैं जहां बच्चों के व्यवहार एवं संस्कारों का वास्तविक प्रयोग होता है |

जिसमें मौजूद रहे जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु, रतन कश्यप, मंडी उपाध्यक्ष आयतु राम, ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम बिसाई,बुदरू राम, आयरन कश्यप, नरसिंह कश्यप,बृज राम,मोहन झाली,बासुदेव बघेल,राजेश कुमार, भादू राम भारती नित्या चंद्राकर,यशोदा कश्यप, सुखराम कश्यप,एवं पुजारी, पटेल, ग्रामवासी व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे |