पंचायत के कार्य में बाधा डालने एवं गांव में अशांति फैलाने के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला बस्तर एवं अनुविभागीय बस्तर व थाना प्रभारी करपावंड को ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्राम वासियों ने शिकायत दर्ज की ।

0
585

विषयांतर्गत लेख है कि रयमती कश्यप ग्राम पंचायत डिमरापाल में सरपंच के पद में कार्यरत है। ग्राम वासियों व ग्राम पंच के साथ मिलकर यह असामाजिक लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज किया गया। बताई गई जानकारी के अनुसार गांव के ही मनबहाल पिता दशरथ पूरन सेठिया पिता गणपत बीरबल पिता कंछनि गुलशन पिता दीनाराम ने ग्राम पंचायत के कार्य में बाधा डालते रहते हैं जिसमें नवीन तालाब कार्य किया गया था जिसमें पानी भर गया था उस तालाब का मेड के बीच से काट दिए मिट्टी गिला रहने के कारण पूरा मेड बह गया स्कूल बाउंड्री का चौड़ाई किया गया था उसे भी इनके द्वारा गिरा दिया गया मन बहाल दूसरे गांव का है यहां घर जमाई के रूप में हमारे गांव में आकर उपद्रव मचाता है हमारे गांव के युवकों को जुआ ताश खेलना सिखाता है इसके विरूद्ध थाना में कई बार शिकायत दर्ज हो चुका है मुझे एवं रोजगार सहायक को दबाव बनाकर पैसा की मांग करते हैं पैसा नहीं दोगे तो उच्च अधिकारी से शिकायत करवाएंगे वह पंचायत का जांच करवाएंगे बोलकर धमकाते हैं ।पूर्व सरपंच को भी डरा धमका कर पैसा वसूल करते थे यह ग्राम पंचायत कुछ भी कार्य नहीं किए हैं ना ही इनका भुगतान शेष है सरपंच उपसरपंच को अनपढ़ गवार गांव का क्या विकास करेंगे बोलते हैं लॉकडाउन के समय भी गांव में सामाजिक कार्य जैसे शादी इत्यादि शासन के नियम के तहत एवं अनुमति से कार्यक्रम किया जाता था और इन चारों लोगों के द्वारा 112 एवं पुलिस थाना करपावंड में गांव के प्रति व्यवधान उत्पन्न करने के लिए फोन करते थे।

ग्राम पंचायत महिला सरपंच को अश्लील गाली गलौज करते हैं बोलते हैं कि मुझे गांव में काला सियाई पोतकर गांव में घुमाएंगे तू हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाएगी मूरीन अनपढ़ सरपंच बोलते हैं इनके कारण ग्राम पंचायत के प्रत्येक बैठक में मुझे अपमानित होना पड़ता है सार्वजनिक शौचालय हेतु पीलू राम पिता जयदेव ने अपने स्वेच्छा से ग्राम पंचायत को भूमि दान किया है जिसका निर्माण प्रगति पर है इसमें भी यह चारों के द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा है पीलू राम कश्यप को भी बोलते हैं कि जमीन को शौचालय निर्माण हेतु क्यों दिए हो इस संबंध में भी पंच गण के साथ यह लोग विवाद गाली गलौज किए हैं इनके कृत्य से मैं एवं ग्रामवासियों बहुत परेशान हैं इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जावे ।

उपस्थित ग्राम पंचायत डीमरापाल सरपंच रयमती कश्यप उपसरपंच सुबस ग्राम पटेल नंदलाल पटेल धनसिया आत्मा मोतीबाई लालमन शांति मनी लक्ष्मीनाथ श्री राम कश्यप दिलेश्वर बुधमन पटेल ओमकार पीलू राम लखपति शिवराम जलंधर एवं ग्राम वासियों ने पंचायत कार्यों पर बाधा डालने वाले के प्रति उचित कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर शिकायत दर्ज की ।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg